GT VS RR Dream 11 Predictions 16 April 2023: जानें Pitch Report, Playing 11 और ड्रीम टीम के बारे में
GT VS RR Dream 11 Predictions 16 April 2023 Match Number 23: इंडियन प्रीमियर लीग (India Premier League) का इस साल का टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे रोमांच बढ़ता जा रहा है। आज रविवार 16 अप्रैल को पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीम्स गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आमने सामने होने वाली है। आज का यह मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
आज का यह मैच काफी एक्ससाइटिंग होने वाला है क्योंकि इन दोनों ही टीमों में एक बढ़ कर एक प्लेयर्स। इसके चलते आज यूजर्स को फैंटसी टीम बनाने में परेशानी आ सकती है। हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आपकी टीम बनाने में मदद सकते हैं।
बता दें की गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Super Kings) को हराकर आ रही है. गुजरात को इस टूर्नमेंट में अभी तक एक ही हार मिली है। तो वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को भी अभी तक एक ही हार मिली है जो उसे पंजाब किंग्स ने दी थी. दोनों टीमों के खाते में चार मैचों में से तीन में जीत हैं।
आज की टक्कर में कौन भारी
गुजरात आईपीएल की सबसे यंग और डायनामिक टीम है। यह टीम फुल एटीट्यूड और कॉन्फिडेंस के साथ मैदान पर उतरती है। पिछला टूर्नामेंट भी गुजरात ने अपने नाम किया था। अगर बात राजस्थान रॉयल्स की की जाए तो अभी तक एक ही आईपीएल ट्रॉफी जीती है वो भी 15 साल पहले। बता दें की राजस्थान और गुजरात दोनों के बीच अभी तक हुए कुल मुकाबलों के आंकड़े देखें तो दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए हैं और तीनों में गुजरात को जीत मिली है।
जाने पिच और मौसम के बारे में
एक्सपर्ट्स की माने तो गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। इसी स्टेडियम में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए थे वो भी गुजरात टाइटंस। इस मैच में दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा का स्कोर किया था। एक बार फिर इस स्टेडियम में रनो की बारिश हो सकती है।
GT vs RR Dream 11 Team Predictions
- विकेटकीपर- संजू सैमसन
- बल्लेबाज- जॉस बटलर, शुभमन गिल, डेविड मिलर, शिमरॉन हेटमायर
- ऑल राउंडर- हार्दिक पंड्या
- गेंदबाज- मोहम्मद शमी, राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, अल्जारी जोसेफ