FIFA WC 2022 Prize Money: फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को कितना इनाम मिलेगा? हारने वाले भी मालामाल होंगे
FIFA WC 2022 Prize Money: रविवार से FIFA World Cup Qatar 2022 का आगाज होने वाला है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में टोटल 32 फूटबाल टीमों के बीच मुकाबला होने वाला है. FIFA WC दुनिया का तीसरा सबसे महंगा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट हैं. जिसमे इस बार 3.6 हज़ार करोड़ की प्राइज़ मनी टीमों में बांटी जानी है. दुनिया का सबसे महंगा स्पोर्ट्स टूनामेंट UEFA चैंपियंस लीग है जिसमे टीमों को 10.6 हज़ार करोड़ और दूसरा सबसे महंगा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट F1 रेस है जिसमे 6.5 हज़ार करोड़ की प्राइज़ मनी दी जाती है.
फीफा वर्ल्ड कप की प्राइज़ मनी
FIFA WC Qatar Prize Money: FIFA वर्ल्ड कप क़तर 2022 में इस बार फूटबाल फेडरेशन सभी टीमों को टोटल 3.6 हज़ार करोड़ का प्राइज़ मनी बंटेगा। फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को इतना पैसा मिलेगा जो IPL की प्राइज़ मनी से 7.6 गुना ज़्यादा है.
फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को कितना पैसा मिलेगा
FIFA WC 2022 Winning Team Prize Money: इस बार फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 359 करोड़ रुपए मिलेंगे। IPL में जीतने वाली टीम को 46.5 करोड़ रुपए मिलते हैं.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में रनरअप टीम को कितना पैसा मिलेगा
FIFA WC 2022 Runner Up Team Prize Money: फ़ाइनल मैच में हारने वाली यानी रनरअप टीम को 245 करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा। थर्ड और फोर्थ आने वाली टीम को 220 और 204 करोड़ रुपए मिलेंगे। और लास्ट आने वाली टीम को भी 73 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा
FIFA WC 2022 Prize Money To All Teams
- विनर को 359 करोड़
- 1st रनरअप टीम को 245 करोड़
- 2nd रनरअप टीम को 220 करोड़
- 3rd रनरअप टीम को 204 करोड़
- 5th से 8th रैंक वाली टीम को 139 करोड़
- 9th से 16th रैंक वाली टीम को 106 करोड़
- 17th से 32th रैंक वाली टीमों को 73 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा