खेल

Fastest 50 In T20: T20 में 9 गेंद में 50 रन जड़कर इस युवक ने तोड़ दिया युवराज सिंह का रिकॉर्ड

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
28 Sept 2023 4:49 AM GMT
Updated: 2023-09-28 04:49:37
Fastest 50 In T20
x

Fastest 50 In T20

Fastest 50 In Cricket | Dipendra Singh Airee Breaks Record Of Fastest Fifty In T20 Match: इन दिनों क्रिकेट मैच में नए नए खिलाडी बड़े बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर रहे है.

Asian Games 2023: इन दिनों क्रिकेट मैच में नए नए खिलाडी बड़े बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर रहे है. दरअसल इन दिनों Asian Games 2023 में कई देशो की टीम ने हिस्सा लिया है. ऐसे में रोज नए रिकॉर्ड बन रहे है और टूट रहे है. अभी हाल ही में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee In Nepal) ने T20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़कर उन्होंने एशियन गेम्स 2023 में युवराज सिंह, क्रिस जेल सहित कई दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी में मंगोलिया (Fastest 50 In T20 Dipendra Singh Airee Nepal) के खिलाफ 9 गेंद में 50 रन मारकर सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. और इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सिर्फ 10 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए। इस रिकॉर्ड पारी में उनके धमाकेदार आठ छक्के शामिल थे.

युवराज सिंह का ये रिकॉर्ड तब से लेकर आज तक बरक़रार है और इसे कोई भी तोड़ नहीं पाया है, लेकिन दो बार T20 क्रिकेट में बल्लेबाज़ इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं.


खिलाड़ी गेंद टीम विरोधी टीम साल T20 Me Sabse Fast 50 Run Kisne Banaye Hai | Dipendra Singh Airee Breaks Yuvraj Singh Record Of Fastest Fifty In T20 Match

दीपेंद्र सिंह ऐरी 09 नेपाल मंगोलिया 2023

युवराज सिंह 12 भारत इंग्लैंड 2007

क्रिस गेल 12 मेलबर्न रेनेगेड्स एडिलेड स्ट्राइकर्स 2016

हज़रतुल्लाह ज़ज़ई 12 काबुल ज़वानन बल्ख लेजेंड्स 2018

मार्कस ट्रेस्कोथिक 13 समरसेट हैम्पशायर 2010

मिर्जा अहसान 13 ऑस्ट्रिया लक्समबर्ग 2019

सुनील नरेन 13 कोमिला विक्टोरियन्स चटोग्राम चैलेंजर्स 2022

यशस्वी जायसवाल 13 राजस्थान रॉयल्स कोलकाता नाइट राइडर्स 2023

के नोएमा-बार्नेट 14 सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ओटागो 2010

कीरोन पोलार्ड 14 त्रिनिदाद और टोबैगो लीवार्ड आइसलैंड 2012

फरहान बेहार्डियन 14 टाइटंस वॉरियर्स 2016

कॉलिन मुनरो 14 न्यूजीलैंड श्रीलंका 2016

केएल राहुल 14 किंग्स XI पंजाब दिल्ली डेयरडेविल्स 2018

अभय नेगी 14 मेघालय मिजोरम 2019

आंद्रे रसेल 14 कोलंबो किंग्स गाले ग्लेडियेटर्स 2020

आंद्रे रसेल 14 जमैका तल्लावाह्स सेंट लूसिया किंग्स 2021

रमेश सतीसान 14 रोमानिया सर्बिया 2021

पैट कमिंस 14 कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई इंडियंस 2022

Next Story