खेल

Fastest 1000 Runs In Test Cricket: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड की झड़ी लगाकर विराट कोहली, पुजारा-गावस्कर को छोड़ा पीछे

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
8 March 2024 3:20 PM IST
Updated: 2024-03-08 09:50:30
Fastest 1000 Runs In Test Cricket: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड की झड़ी लगाकर विराट कोहली, पुजारा-गावस्कर को छोड़ा पीछे
x
Fastest 1000 Runs In Test Cricket, Fastest 1000 Runs Test Cricket In India: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैच की रोमांचक टेस्ट सीरीज का अंतिम और पांचवां मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जा रहा है।

India Me Sabse Tej 1000 Run Banane Wale Khiladiyo Ki List 2024: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैच की रोमांचक टेस्ट सीरीज का अंतिम और पांचवां मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने तमाम रिकॉर्ड्स को तहस-नहस कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट सीरीज जीत ली. भारत की इस कामयाबी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का सबसे बड़ा रोल रहा है. यशस्वी जायसवाल ने पांचवे टेस्ट में 29 रन बनाते ही नया मुकाम हासिल कर लिया है. वह टेस्ट क्रिकेट में अब सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. यशस्वी को 1000 रन पूरे करने के लिए 9 मैचों की जरूरत पड़ी.

सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय (पारी के हिसाब से)

14 पारी- विनोद कांबली

16 पारी- यशस्वी जयसवाल

18 पारी- चेतेश्वर पुजारा

19 पारी- मयंक अग्रवाल

21 पारी - सुनील गावस्कर

1000 टेस्ट रन के लिए सबसे कम मैच
fastest 1000 runs in test cricket for india, fastest 1000 runs in international cricket

7 - डॉन ब्रैडमैन

9 - एवर्टन वीक्स

9 - हर्बर्ट सटक्लिफ

9 - जॉर्ज हेडली

9- यशस्वी जयसवाल

भारतीय रिकॉर्ड पहले सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा (दोनों के 11-11 मैच) के नाम था।

1000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज Top 10 fastest 1000 runs in test cricket hindi, Fastest 1000 runs in test cricket hindi world cup

19 साल, 217 दिन - सचिन तेंदुलकर

21 साल, 27 दिन - कपिल देव

21 साल, 197 दिन - रवि शास्त्री

22 साल, 70 दिन - यशस्वी जयसवाल

22 साल, 293 दिन - दिलीप वेंगसरकर

1000 टेस्ट रन तक पहुंचने के समय सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत (भारत)

83.33 - विनोद कांबली

71.43- चेतेश्वर पुजारा

71.43- यशस्वी जयसवाल

62.5 - सुनील गावस्कर

55.56- मयंक अग्रवाल

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन:

774 रन - सुनील गावस्कर vs वेस्टइंडीज, 1971 (बाहर)

732 रन - सुनील गावस्कर vs वेस्टइंडीज, 1978/79 (घर में)

712 रन - यशस्वी जयसवाल vs इंग्लैंड, 2024 (घर में)

692 रन - विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया, 2014/15 (बाहर)

655 रन - विराट कोहली vs इंग्लैंड, 2016 (घर में)

Next Story