खेल

Fastest 100 In T20: T20 में मात्र 34 गेंद में 100 रन ठोककर चकनाचूर किया रोहित शर्मा और सूर्य कुमार का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
28 Sept 2023 4:50 AM GMT
Updated: 2023-09-28 04:50:22
Fastest 100 In T20
x

Fastest 100 In T20

Fastest T20 Century: टी20 में शतक बनाने के लिए बल्लेबाज को काफी तेज खेलना होता है और जमकर चौके-छक्के लगाने होते हैं।

टी20 में शतक बनाने के लिए बल्लेबाज को काफी तेज खेलना होता है और जमकर चौके-छक्के लगाने होते हैं। अभी तक कई दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में शतक जड़ा है। लेकिन नेपाली बल्लेबाज कुशल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंदों में शतक ठोकते हुए टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड चूर-चूर कर दिया।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 35 गेदों में अपना शतक पूरा किया था। उन्होंने इस मैच में 43 गेदों में 118 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 10 छक्के लगाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 274.41 का था।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 7 जनवरी 2023 को राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में सिर्फ 45 गेंद पर ही शतक लगा दिया था। सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में कुल मिलाकर 51 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 112 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।

कुशल मल्ला

नेपाल और मंगोलिया के बीच मैच में नेपाली बल्लेबाज कुशल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंदों में सेंचुरी ठोकते हुए टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड चूर-चूर कर दिया।

Fastest century in T-20 International | T-20 International Match Me Sabse Fast century Kaun Banaya Hai

  • कुशल मल्ला: 34 बॉल, Nepal v Mongolia
  • डेविड मिलर: 35 बॉल, South Africa v Bangladesh
  • रोहित शर्मा: 35 बॉल, India v Sri Lanka
  • S Wickramasekara: 35 बॉल, Czech Republic v Turkey
  • S Periyalwar: 39 बॉल, Romania v Turkey
  • जीशान कुकीखेल: 39 बॉल, Hungary v Austria
  • जॉनसन चार्ल्स: 39 बॉल, West Indies v South Africa

Next Story