टीम इंडिया की जर्सी में अब Dream 11 नज़र आएगा, ड्रीम 11 ने 358 करोड़ रुपए देकर स्पॉन्सरशिप ली
Dream 11 sponsor of Team India: इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी में अब BYJU's नहीं Dream 11 दिखाई देगा, ड्रीम 11 ने टीम इंडिया के प्राइम स्पॉन्सर के राइट्स 358 करोड़ में खरीदे हैं। BCCI और Dream 11 के बीच यह डील 3 साल के लिए है। यानी अगले तीन साल के लिए इंडियन क्रिकेट टीम को ड्रीम 11 स्पॉन्सर करेगा।
Dream 11 all set to replace BYJUs as Indian team's principal jersey sponsor
— Press Trust of India (@PTI_News) July 1, 2023
Edited video is available in video section on https://t.co/lFLnN4nCOn pic.twitter.com/sbg0VERDYo
गौरतलब है कि इससे पहले टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप BYJU's के पास थी. जो इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज के बाद खत्म हो गई. इन तीन महीनों के दरमियान टीम इंडिया के पास कोई भी स्पॉन्सरशिप नहीं थी. इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी तीन महीने तक बिना स्पॉन्सर के रही. लेकिन शुक्रवार को Dream 11 ने BCCI के साथ हुई पार्टनरशिप का एलान किया
अब जुलाई में वेस्ट इंडीज साथ होने वाली ट्राईसीरीज में इंडियन टीम की जर्सी में Dream 11 लिखा मिलेगा। बता दें कि India Tour West indies 12 जुलाई से शुरू होगा। IND Vs WI Schedule जानने के लिए यहां क्लिक करें
ड्रीम 11 को मिली टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप
Dream 11 को Indian Cricket Team की स्पॉन्सरशिप मिलने के बाद कम्पनी के को-फाउंडर हर्ष जैन ने कहा- 'BCCI और इंडियन प्लेयर्स के साथ कंपनी लंबे समय से काम कर रही है। नेशनल टीम का लीड स्पॉन्सर बनना कंपनी के लिए प्राइड की बात है। हम भारत में स्पोर्ट्स इकोसिस्टम को बढ़ाने पर भी फोकस कर रहे हैं।
Adidas के पास है किट की स्पॉन्सरशिप
बता दें कि इसी साल जून में Adidas ने Team India की किट के स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे थे. Adidas की टीम इंडिया की नई जर्सी डिज़ाइन कर रहा है. मैच के दौरान खिलाड़ियों की जर्सी के कंधे वाले हिस्से पर एडिडास रहेगा। वहीं खिलाड़ियों के चेस्ट वाले हिस्से पर ड्रीम-11 लिखा नजर आएगा