Chetan Sharma Resign: BCCI के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने इस्तीफा दे दिया, स्टिंग वीडियो से विवाद में फंसे थे
Chetan Sharma Sting Video: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने BCCI सचिव जय शाह को अपने इस्तीफा भेजा है. चेतन शर्मा को तीन महीने में दूसरी बार पद से हटाया गया है. इससे पहले टी20 में इंडिया की हार के बाद उन्हें हटा दिया गया था. दरअसल चेतन शर्मा को चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा इसी लिए देना पड़ा क्योंकी कुछ दिन पहले Zee Media द्वारा किया गया स्टिंग वीडियो सबके सामने आ गया था.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (BCCI Chief Selector Chetan Sharma Sting) का स्टिंग सामने आया था. चेतन शर्मा का सिटंग Zee Media द्वारा किया गया जिसमे उन्होंने ऐसे सनसनीखेज दावे कर दिए जिससे पूरे BCCI और इंडियन क्रिकेट टीम में बवाल मच गया. उन्होंने खिलाडियों को लेकर कहा कि- इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर्स फीट रहने के लिए इंजेक्शन लेते हैं जिसे Dope Test में नहीं पकड़ा जा सकता।
विराट कोहली को लेकर चेतन शर्मा ने क्या कहा
स्टिंग में चेतन शर्मा के अनुसार, 'विराट कोहली को लगा कि बीसीसीआई अध्यक्ष के कारण उनसे कप्तानी छीनी गई, जबकि सेलेक्शन कमेटी की वीडियो कांफ्रेंसिंग में 9 लोग थे. गांगुली ने तब उन्हें बोला, 'एक बार फिर सोच लो'. मुझे लगता है कि कोहली ने यह बात नहीं सुनी होगी. मेरे साथ तब 9 और लोग थे.' उन्होंने कहा विराट कोहली खुद को गेम से ज़्यादा बड़ा समझने लगे थे.
#WIONWorldExclusive#GameOver | "Virat Kohli thought that Sourav Ganguly had a hand in his removal from white ball captaincy," claims Chetan Sharma, Chairman, Selection Committee, BCCI in a sting operation carried out by Zee Media#ChetanSharmaStingOperation #Chetansharma pic.twitter.com/6ELHpj0hE0
— WION (@WIONews) February 15, 2023
चेतन का आरोप है कि कोहली ने उस प्रेस कांफ्रेंस में कप्तानी का मुद्दा क्यों उठाया, जबकि वह साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर थी. सच ये है कि कोहली झूठ बोल रहे थे. गांगुली ने उनसे दोबारा सोचने के लिए कहा था. कोहली ने झूठ क्यों बोला अब ये नहीं पता, हालांकि यह विवाद बोर्ड बनाम खिलाड़ी का बन गया था.
फिट रहने के लिए खिलाडी इंजेक्शन लेते हैं
स्टिंग ऑपरेशन के दौरान चेतन शर्मा यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि- अनफिट खिलाड़ी खुद को पूरी तरह से फिट दिखाने के लिए फेक इंजेक्शन लेते हैं. उन्हें टीम से बाहर होने का खतरा रहता है. चेतन ने आरोप लगाया कि खिलाड़ी डॉक्टरों को बुलाकर ऐसे इंजेक्शन लेते हैं, जिसे डोप टेस्ट में पकड़े जाने से बच जाएं.
जसप्रीत बुमराह को लेकर चेतन शर्मा ने क्या कहा
जसप्रीत बुमराह को लेकर चेतन ने दावा किया कि उनकी चोट बहुत बड़ी है. एक और मैच खेलते तो पूरे साल के लिए टीम से बाहर हो जाते. कोई भी खिलाड़ी टीम में आने के बाद जगह छोड़ना नहीं चाहता है. इसके लिए कई बार पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद इंजेक्शन के द्वारा खुद को फिट बताते हैं
स्टिंग वीडियो सामने आने के बाद चेतन शर्मा का BCCI से बाहर होना तय था. उन्होंने विराट कोहली से लेकर हर खिलाडी पर फिट रहने के लिए इंजेक्शन के इस्तमाल करने का दावा किया है. जिससे टीम की छवि खराब हुई है. बता दें कि चेतन को दिसंबर 2020 में सेलेक्टर बनाया गया था और 18 नवंबर 2022 को टी20 वर्ल्ड कप हारने के बाद हटा दिया गया था. मगर 7 जनवरी 2023 को फिर से चीफ सेलेक्टर बना दिया गया था. 14 फरवरी को उनका स्टिंग सामने आया और 17 फरवरी को उन्होंने इस्तीफा दे दिया