खेल

Birmingham CWG 2022: Weightlifter Achinta Sheuli ने बनाया कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड, भारत को मिला तीसरा गोल्ड

Birmingham CWG 2022: Weightlifter Achinta Sheuli ने बनाया कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड, भारत को मिला तीसरा गोल्ड
x
ब्रिटेन के बर्मिंघम (Birmingham CWG 2022) में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Common Wealth Games 2022) में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल (3rd Gold Medal) मिल गया है।

Achinta Sheuli Common Wealth Games 2022 Record News: इस वर्ष कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलड़ियों का प्रदर्शन बेहद ख़ास रहा है। ब्रिटेन के बर्मिंघम (Birmingham CWG 2022) में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Common Wealth Games 2022) में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल (3rd Gold Medal) मिल गया है। बता दें कि यह मेडल भी वेटलिफ्टिंग में ही आया है। 73 किलोग्राम कैटिगरी में 20 वर्षीया के अचिंता शुली (Achinta Sheuli) ने देश को न केवल गोल्ड मैडल दिलाया बल्कि रिकॉर्ड भी बना दिया है।


Achinta Sheuli World Record In Hindi

अंचिता शुली ने स्नैच राउंड में 143 केजी वेट उठाया। बता दें कि यह कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड है। उन्होंने क्लीन एंड जर्क के पहले अटेम्प्ट में 166 केजी वेट उठाया। दूसरे अटेम्प्ट में फेल होने के बाद तीसरे में उन्होंने 170 केजी वेट उठाया। अचिंता शुली (Achinta Sheuli) ने कुल 313 किलो का वजन उठाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाया।

अचिंता शुली जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। 303 किलोग्राम वजन उठा कर मलेशिया के एरी हिदायत ने सिल्वर मेडल जीता तो वहीं कनाडा को ब्रॉन्ज मेडल मिला।


पहले भी देश को दिला चुके है मेडल

अचिंता शुली ने 2021 में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप (Commonwealth Championship) में गोल्ड मेडल जीता था। 2021 में ही जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (Junior World Championship) में उन्होंने अपने नाम सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

Birmingham CWG 2022 India Medal Tally

अचिंता शुली के जीतने के बाद बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह छठा मेडल है। बता दें की अब तक देश को सभी मेडल वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में ही मिले हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इंडिया वेटलिफ्टिंग में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाला देश भी है।

अचिंता शुली से पहले मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिनुंगा ने भी वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। संकेत महादेव सरगर और बिंदियादेवी रानी ने सिल्वर मेडल जीता था। गुरुराज पुजारी को ब्रॉन्ज मिला था।

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में (Birmingham CWG 2022) भारत के तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं।

Next Story