x
Rewa-Itwari Train को लेकर आई बड़ी खबर। .Big news about Rewa-Itwari Train..Rewa News Today : कोरोना संक्रमण के कारण बंद ट्रेनों का संचालन अब शुरू कर दिया गया है. जिसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलने लगा है. 4 महीनो से बंद ट्रेने अब फिर पटरी पर आ गई है. बता दे की 1 जून से लगभग 28 ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. वही Rewa-Itwari Train का भी आवागमन शुरू कर दिया गया है.
Big news about Rewa-Itwari Train
Rewa News Today : कोरोना संक्रमण के कारण बंद ट्रेनों का संचालन अब शुरू कर दिया गया है. जिसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलने लगा है. 4 महीनो से बंद ट्रेने अब फिर पटरी पर आ गई है. बता दे की 1 जून से लगभग 28 ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. वही Rewa-Itwari Train का भी आवागमन शुरू कर दिया गया है.
इन ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग
कोरोना कर्फ्यू खुलते ही ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ. जिसके कारण अचानक भीड़ बढ़ गई और ट्रेनों में लम्बी वेटिंग शुरू हो चुकी है.
जबलपुर—हावड़ा शक्तिपुंज, रीवा—इतवारी, जबलपुर—बांद्रा स्पेशल और जबलपुर—कोयम्बटूर स्पेशल में अतिरिक्त कोच लगाने पड़े।
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
Next Story