खेल

Asia Cup 2023 Cancel: एशिया कप 2023 कैंसिल हो गया? अब पाकिस्तान के बिना होगा टूर्नामेंट!

Asia Cup 2023 Cancel: एशिया कप 2023 कैंसिल हो गया? अब पाकिस्तान के बिना होगा टूर्नामेंट!
x
Asia Cup 2023 Cancelled, Asia Cup will be held without Pakistan: पाकिस्तानी मीडिया यह दावा कर रही है कि अब एशिया कप 2023 पाकिस्तान में नहीं होगा

एशिया कप कैंसिल: इस साल सितंबर में आयोजित होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है. लेकिन BCCI को शुरू से ही इस बात से एतराज था. जिसके बाद यह तय हुआ कि टीम इंडिया के जितने भी मैच होंगे वो पाकिस्तान को छोड़कर किसी भी देश में आयोजित हो सकते हैं. लेकिन अब खबर आई है कि एशिया कप 2023 ही कैंसिल हो गया (Asia Cup 2023 Canceled).

एशिया कप केंसिल होने का दावा पाकिस्तानी मीडिया कर रही है. PCB के हवाले से पाकी मीडिया यह न्यूज़ प्रसारित कर रही है कि Asia Cup कैंसिल हो गया है. जिसके बाद इसका आयोजन BCCI कर सकता है लेकिन इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी 5 टीमें शामिल होंगी

पाकिस्तान नहीं खेलेगा एशिया कप 2023

पाकिस्तानी मीडिया दावा कर रही है कि इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला एशिया कप कैंसिल हो गया है और अब इस इवेंट को BCCI ऑर्गनाइज करेगी जिसमे सिर्फ 5 टीमें ही खेलेंगी। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम शामिल नहीं होगी

PCB के अधिकारी ने क्या कहा

पाकिस्तानी मीडिया द्वारा किए गए इस दावे के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी को सामने आना पड़ा. उन्होंने कहा कि ये सब अफवाह है और एशिया कप सितंबर में पाकिस्तान की मेजबानी पर ही आयोजित हो रहा है. गौरतलब है कि Asia Cup 2023 27 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित होना है.

इंडियन टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी

BCCI Asia Cup 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को देने के लिए तो राजी हो गया मगर उसने साफ़ कह दिया है कि किसी भी हाल में टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में बीच का रास्ता निकालते हुए यह फैसला लिया गया है कि भारत के इस टूर्नामेंट में जितने भी मैच होंगे वो दूसरे देशों में खेले जाएंगे। अगर भारत फ़ाइनल में भी पहुँचता है तो उसका मैच दूसरे देश में ही होगा

Next Story