खेल

Asia Cup 2022 India Team Playing 11: एशिया कप 2022 में इंडियन टीम की प्लेइंग फिक्स, कार्तिक और पंत में कन्फ्यूजन

Asia Cup 2022 India Team Playing 11: एशिया कप 2022 में इंडियन टीम की प्लेइंग फिक्स, कार्तिक और पंत में कन्फ्यूजन
x
Asia Cup 2022 India Team Playing 11: 27 अगस्त से एशिया कप 2022 शुरू होने वला है, BCCI ने Team India की Playin 11 लगभग तय कर दी है

Asia Cup 2022 India Team Playing 11: एक बार फिर India Vs Pakistan का जल्द मैच होने वाला है, 27 अगस्त से Asia Cup 2022 शुरू होने वाला है. जहां टीम इंडिया के प्लेइंग 11 इस टूर्नामेंट को लेकर एक्साइटेड हैं उतना ही उत्साहित वो फैंस भी हैं जो घर बैठे फैंटसी क्रिकेट काशौख रखते हैं. BCCI ने Asia Cup 2022 के लिए Team India की Playing 11 लगभग तय कर दी है. लेकिन ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के बीच थोड़ा कन्फ्यूजन बना हुआ है। दोनों विकेट कीपर में से कोई एक ही होगा जो Asia Cup 2022 में खेलेगा।

Asia Cup 2022 IND Vs Pakistan: 27 अगस्त से Asia Cup 2022 शुरू होगा जहां पहला मैच Sri Lanka Vs Afghanistan का मैच होगा और ठीक एक दिन बाद यानी 28 अगस्त के दिन India Vs Pakistan का मैच होगा।

दिनेश या पंत किसका सिलेक्शन होगा

दिनेश कार्तिक की परफार्मेंस की बात करें तो IPL 2022 से ही वो अपनी विकेट कीपिंग और बल्लेबाज़ी से कमाल मचाए हुए हैं, दिनेश कार्तिक इंडिया टीम के बेस्ट फिनिशर बन गए हैं. दिनेश कार्तिक इस लेवल के फॉर्म में पहुंच गए कि अकेले मैच जिता देने की काबिलियत रखते हैं. इधर पंत का फॉर्म भी अच्छा है लेकिन दिनेश कार्तिक जैसा तो वह फ़िलहाल नहीं खेल पा रहे हैं.

पंत ने 54 मैचों में टोटल 883 रन बनाकर अपना स्ट्राइक रेट 126.32 कर लिया है उधर दिनेश कार्तिक ने 47 मैच में 591 का स्कोर किया है और उनका स्ट्राइक रेट 140.04 है.

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Team India's playing 11 against Pakistan: 28 अगस्त को होने वाले IND Vs PAK मैच में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह हो सकते हैं. लेकिन ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के बीच कोई एक टीम में हो सकता है.

Next Story