Asia Cup 2022 Full Schedule: IND Vs PAK से लेकर 15 दिन में होने वाले 13 मैचों के बारे में सब जानें
Asia Cup 2022 Schedule: पूरे चार साल बाद Asia Cup 2022 का आयोजन होने जा रहा है। 27 अगस्त से एशिया कप 2022 शुरू होने वाला है. क्रिकेट फैंस Asia Cup को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और सबसे ज़्यादा ख़ुशी इस बात की है कि इंडियन टीम पहले से काफी मजबूत दिखाई दे रही है. Team India Asia Cup जीतने वाली सबसे बड़ी टीम है. और Asia Cup 2022 का ख़िताब भी अगर इंडिया के नाम होता है तो टूर्नामेंट जीतने की डबल हेड्रिक इंडिया के नाम होगी।
सबसे पहला एशिया कप कब हुआ था
First Asia Cup: 1984 में पहली बार एशिया कप का आयोजन हुआ था. और पहली बार एशिया कप UAE में ही ऑर्गनाइज़ किया गया था.
पहला एशिया कप किस टीम ने जीता था
Who Won First Asia Cup: पहला एशिया कप टीम इंडिया ने जीता था
भारत ने कितनी बार एशिया कप जीता है
How Many Times Team India Won Asia Cup: सबसे ज़्यादा बार एशिया कप जीतने वाली टीम इंडिया ही है, इंडिया ने 7 बार Asia Cup की ट्रॉफी इंडिया ने अपने नाम की है. वहीं दूसरे स्थान में श्रीलंका है। अबतक 14 बार एशिया कप का आयोजन हुआ है
Asia Cup 2022 Time Table:
Asia Cup First Match: पहला मैच 27 अगस्त को Sri Lanka Vs Afghanistan का होगा
Asia Cup 2022 Total Teams: इस बार टोटल 6 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हे 3-3 के ग्रुप में डिवाइड किया गया है.
Asia Cup Group A Team: India, Pakistan, Hong Kong
Asia Cup Group B Team: Sri Lanka, Afghanistan, Bangladesh
Asia Cup 2022 Venue: UAE
Asia Cup 2022 Prize Amount: 200,000 डॉलर
IND Vs PAK Match Date: Asia Cup 2022 में India Vs Pakistan का पहला मैच 28 अगस्त यानी रविवार के दिन और उसके बाद दोनों टीमों का दूसरा मैच 5 स्तिम्बर को खेला जाएगा
Asia Cup Finals: 11 सितम्बर को एशिया कप का फाइनल्स होगा
Asia Cup All Matches Time Table:
Where To Watch Asia Cup 2022: Star Sports Network में होगा और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को Hotstar में देखा जा सकता है
एशिया कप जीतने वाली टीम को कितना इनाम मिलेगा
Asia Cup 2022 Winning Prize Amount: इस बार विजेता टीम को 200,000 डॉलर का इनाम मिलेगा मतलब 1,59,82,500.00 रुपए
एशिया कप टीम इंडिया स्क्वाड
Asia Cup Team India Squad: रोहित शर्मा (कप्तान) केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, आवेश खान, कुलदीप सेन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक
एशिया कप टीम पाकिस्तान स्क्वाड
Asia Cup Team PAK Squad: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।
एशिया कप टीम हॉन्गकॉन्ग स्क्वाड
Asia Cup Team Hong Kong Squad: निजाकत खान (कप्तान), किनचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद।
एशिया कप टीम अफ़ग़ानिस्तान स्क्वाड
Asia Cup Team Afghanistan Squad: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर उल अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी।
एशिया कप टीम बांग्लादेश स्क्वाड
Asia Cup Team Bangladesh Squad: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, एबादोट हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, मोहम्मद नईम।
एशिया कप टीम श्रीलंका स्क्वाड
Asia Cup Team Sri Lanka Squad: दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, नुवान तुषारा, दिनेश चांदीमल।