खेल

Arshdeep Singh को खालिस्तानी कहने पर उनके माता-पिता का जवाब, कहा- कोई दिक्कत नहीं जी

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
6 Sept 2022 5:00 PM IST
Updated: 2022-09-06 11:30:20
Arshdeep Singh को खालिस्तानी कहने पर उनके माता-पिता का जवाब, कहा- कोई दिक्कत नहीं जी
x
Arshdeep Singh Parents On Calling Him Khalistani: अर्शदीप सिंह को लोगों ने सिर्फ इस लिए खालिस्तानी कहना शुरू कर दिया क्योंकि उन्होंने IND Vs PAK मैच में एक कैच मिस कर दिया था

Arshdeep Singh Khalistan Controversy: विकिपीडिया ने इंडियन क्रिकेट टीम के पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को खालिस्तानी समर्थक बताया, इस मामले को सोशल एक्टिविस्ट अंशुल सक्ससेना ने उठाया, जिसके बाद भारत सरकार ने Wikipedia वालों की तबियत सुधार दी और बाद में अर्शदीप के बारे में जो उटपटांग लिखा था वो भी करेक्ट हो गया.

इधर विकिपीडिया के बाद कुछ ट्रोल्स अर्शदीप सिंह को सोशल मिडिया में खालिस्तानी और पाकिस्तानी समर्थक कहने लगे, क्यों? क्योंकि उन्होंने IND Vs PAK मैच में एक कैच मिस कर दिया। लोगों ने भारत की हार का पूरा बोझ 21 साल के खिलाडी पर डाल दिया। बाद में पता चला कि कुछ फेक पासितानी सोशल मीडिया अकाउंट्स से अर्शदीप के खिलाफ कम्पैन चलाया गया था.

अर्शदीप को ट्रोल करने पर उनके माता-पिता ने क्या कहा

जब अर्शदीप को कैच छोड़ने के लिए लोगों ने ट्रोल करना शुरू किया तो ANI उनके माता-पिता के पास पहुंच गया. अर्शदीप के पेरेंट्स ने न्यूज़ एजेंसी से कहा- जब अपनी टीम इंडिया हारती है तो फैंस थोड़ा इमोशनल हो जाते हैं. लेकिन हम इन सब चीज़ों को पॉसिटिवली लेते हैं जी

''हम भी मैच देखने गए थे, भारत-पाक का मैच बड़ा इंट्रेस्टिंग होता है. जब अपनी टीम हारती है तो फैंस थोड़ा भावुक हो जाते हैं और गुस्से में आकर कुछ गलत बातें कह देते हैं. मगर हम इसे सकर्तकम रूप से लेते हैं, हमें इससे कोई दिक्क्त नहीं है.

लोगों को कहने की आदत होती है, कहने दो, अगर लोग इसपर (अर्शदीप के कैच छोड़ने पर) कुछ कमेंट करते हैं तो इसका मतलब है कि वो उससे प्यार करते हैं.

अर्शदीप को खालिस्तानी और पाकिस्तानी समर्थक कहने वाले ट्रोल्स को उनके माता-पिता के बयान को सुन्ना चाहिए। 21 साल के अर्शदीप को सिर्फ इस लिए इतना कुछ सुनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने सिर्फ एक कैच छोड़ दिया।


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story