खेल

Afro Asian Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के खिलाडियों को मिलाकर बनेगी एक क्रिकेट टीम, कोहली और बाबर एक साथ खेलेंगे

Afro Asian Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के खिलाडियों को मिलाकर बनेगी एक क्रिकेट टीम, कोहली और बाबर एक साथ खेलेंगे
x
Afro Asian Cup 2023 Schedule: अगर ICC और BCCI Asian Cricket Council की बात मान लेता है तो अलगे साथ आपको विराट कोहली और बाबर आजम जैसे खिलाडी एक दूसरे से खिलाफ नहीं बल्कि साथ में खेलेंगे

Afro Asian Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउन्सिल (Asian Cricket Council) अगले साल Afro Asian Cup आयोजित करने पर विचार कर रहा है. अगर ICC और BCCI एशियन क्रिकेट काउंसिल के विचार पर सहमति जताती है तो अगले साल क्रिकेट फैंस को India Vs Pakistan मैच नहीं बल्कि India With Pakistan Cricket Match देखने को मिलेगा।

अगर ACC द्वारा अगले साल यानी 2023 में Afro Asian Cup 2023 आयोजित होता है तो क्रिकेट फैंस को विराट कोहली के साथ बाबर आजम और अन्य भारत-पाक क्रिकेट प्लेयर्स एक टीम में खेलते नज़र आएगें। जानकरी के लिए बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं होगा जब इंडिया के क्रिकेट प्लेयर्स पाकिस्तानी खिलाडियों के साथ एक टीम में खेलेंगे इससे पहले साल 2007 में भी Afro Asian Cup 2007 का आयोजन हुआ था. मतलब करीब 17 साल बाद दोबारा से Afro Asian Cricket Cup का आयोजन हो सकता है.

Afro Asian Cup 2023 News Update: Asian Cricket Council के हेड प्रभाकरण थनराज (Prabhakaran Thanraj) ने Afro Asian Cup 2023 के बारे में मिडिया से चर्चा करते हुए बताया है कि बोर्ड अगले साल इस टूर्नामेंट को आयोजित करने पर विचार कर रहा है. फ़िलहाल प्रोसेस अभी कागजों में है. जब पेपर वर्क हो जाएगा तो दोनों देशों के बोर्ड को कागजात जमा किए जाएंगे। Afro Asian Cup 2023 से जरीये दोनों देशों के बीच के तनाव को कम करते हुए IND With PAK की बेस्ट प्लेइंग टीम बनाना है.

Afro Asian Cup 2023 Schedule / Afro Asian Cup 2023 Time

फ़िलहाल ACC Afro Asian Cup 2023 आयोजित करने पर विचार कर रहा है. अबतक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल तैयार नहीं हुआ है. जब हो जाएगा तो हम आपको सबसे पहले बताएंगे

Afro Asian Cup 2023 Teams

Afro Asian Cup 2023 अगर आयोजित होता है तो इस टूर्नामेंट में कोई किसी देश की टीम नहीं होगी, एशिया महाद्वीप में टॉप क्रिकेट टीम जैसे भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की टीमों से प्लेयर्स को चुना जाएगा और हर एक खिलाडी को अलग-अलग टीम में खेलने का मौका मिलेगा। यह गेम वाकई इंट्रेस्टिंग होगा

रुको क्रिकेट की खबर अभी बाकी है

Afro Asian Cup 2023 होना होगा तो अलगे साल होगा, लेकिन साल 2022 में अभी बहुत से क्रिकेट मैच होने हैं भाई

1. अभी Asia Cup 2022 आयोजित होगा जिसमे एशिया महाद्वीप की 5 टीमों के बीच मैच होगा, Asia Cup 2022 के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

2. Asia Cup 2022 के बाद ICC T-20 World Cup 2022 होगा जिसका पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है. T-20 World Cup 2022 के बारे में सब कुछ जानने के लिए यहां क्लिक करें

Next Story