AB De Villiers Joins RCB: IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलेंगे एबी डी विलियर्स!
AB De Villiers Is Back In RCB For IPL 2023: साऊथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स IPL 2023 में RCB की तरफ से वापसी करने वाले हैं. AB De Villiers ने पिछले साल ही अपना लास्ट IPL खेलने के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने का एलान किया था. मगर अब Royal Challengers Bangalore की तरफ से यह कन्फर्मेशन दी गई है कि Virat Kohli की कप्तानी में AB De Villiers वापस RCB ज्वाइन करने वाले हैं.
Just checked in to the ITC Royal Gardenia for the first time in many years! So many great memories flowing back. Also been told this is my 25th time checking in here😄
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) November 3, 2022
Tele is on and ready for the Pak/SA game. Go Proteas
38 साल के AB De Villiers गुरुवार को ही बंगलौर पहुंचे हैं जहां उन्होंने अपने इंडिया आने को लेकर ट्विटर में जानकारी दी. उन्होंने कहा बंगलौर में वापस आकर अच्छा लगा, यहां से मेरी कई अच्छी यादें जुडी हुई हैं. मुझे अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा बैंगलोर में यह मेरी 25वीं विजिट है और यहीं से मैं PAK Vs SA का खेल देखूंगा
RCB में AB De Villiers की वापसी
Ladies & Gentlemen, the super human is here and he's telling you why. Welcome home, @ABdeVilliers17 ❤️#PlayBold #WeAreChallengers pic.twitter.com/3FgCxYGd3f
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 3, 2022
AB De Villiers Back Again In RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ट्वीट करते हुए कहा- लेडिस एंड जेंटलमैन, महामानव यहां आ चुका है, वेलकम होम AB De Villiers हालांकि RCB ने ये नहीं बताया कि AB De टीम के लिए मैदान में खेलने को उतरेंगे या बतौर मेंटर के रूप में टीम को गाइड करेंगे
AB Dee ने अबतक 184 IPL मैच खेले हैं जिनमे उनोने 5162 रन मारे हैं. उनका एवरेज 39.70 का है और वह IPL के टॉप बल्लेबाज़ों में 6वें स्थान पर आते हैं. इस दौरान उन्होंने 3 सेंचुरी और 50 हाफ सेंचुरी बनाई हैं.