खेल

86 साल बाद भारत के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकार्ड

Aaryan Dwivedi
26 Feb 2021 10:13 AM GMT
86 साल बाद भारत के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकार्ड
x
अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में कई अनोखे रिकार्ड बनते नजर आए हैं। भारत ने इंग्लैंड को दो दिन में ही 10 विकेट से शिकस्त दे दी है। 144 साल के इतिहास में 22वीं बार ऐसा अवसर आया है जब टेस्ट क्रिकेट मैच दो दिन में समाप्त हो गया।

अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में कई अनोखे रिकार्ड बनते नजर आए हैं। भारत ने इंग्लैंड को दो दिन में ही 10 विकेट से शिकस्त दे दी है। 144 साल के इतिहास में 22वीं बार ऐसा अवसर आया है जब टेस्ट क्रिकेट मैच दो दिन में समाप्त हो गया।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये मैच में दोनों टीमों ने 140.2 ओवर खेले हैं। यह 1935 के बाद से सबसे कम ओवर में खत्म होने वाला टेस्ट है। वहीं दोनों टीमों ने कुल 842 गेदें खेली हैं। जो सबसे कम बाॅल में खत्म होने वाला टेस्ट भी है। इससे पूर्व आस्टेलिया और न्यूजीलैंड ने 1945-46 में 872 गेदें खेली थी। जो टैस्ट क्रिकेट की सबसे गेंदें खेली गई।
भारत का यह दूसरा टेस्ट मैच है जो दो दिन में खत्म हुआ है। एक जानकारी के अनुसार 1935 के बाद से अब तक 2000 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले जा चुके है। जिनमें यह सबसे छोटा टेस्ट मैच है।

Next Story