खेल

IPL का Best Captain कौन / Virat Kohli, Rohit Sharma या MS Dhoni? जानिए...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:54 AM IST
IPL का Best Captain कौन / Virat Kohli, Rohit Sharma या MS Dhoni? जानिए...
x
क्रिकेट प्रेमियों के जहम में एक सवाल जरूर आता है. IPL का Best Captain कौन है? अगर आपको Virat Kohli, Rohit Sharma और MS Dhoni में से किसी

क्रिकेट प्रेमियों के जहम में एक सवाल जरूर आता है. IPL का Best Captain कौन है? अगर आपको Virat Kohli, Rohit Sharma और MS Dhoni में से किसी एक को चुनना हो तो आपके लिए ये सवाल मुश्किल भरा होगा.

ऐसे ही एक सवाल का जबाव हाल में ही हुए एक इंटरव्यू में स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर कृष्‍णप्‍पा गौतम से पूंछा गया. 31 वर्षीय कृष्णप्पा के लिए ये सवाल कोई आसान नहीं था क्योंकि जिन तीनों खिलाडी Virat Kohli, MS Dhoni और Rohit Sharma का नाम उनके सामने रखा गया वे एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं.

बावजूद इसके उन्होंने बाखूबी इसका जबाव दिया. उन्होंने भारतीय कप्तान Virat Kohli की जगह IPL के Best Captain के रूप में Mumbai Indians के सबसे सफलतम कप्तान Rohit Sharma को चुना.

Dhoni को लेकर मचा बवाल, चयनकर्ता बोले- टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी की वापसी हो,हरभजन ने कहा…

जहां एमएस धोनी और रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे कप्‍तानों में शामिल हैं, वहीं विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए आदर्श रहे हैं.

क्रिकेटर से बातचीत में कर्नाटक के ऑलराउंडर से Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच चयन करने को कहा तो उन्‍होंने आईपीएल कप्‍तानी के रूप में मुंबई इंडियंस के कप्‍तान को बेहतर बताया.

कृष्‍णप्‍पा गौतम ने कहा, 'मैं रोहित शर्मा का नाम लेना चाहूंगा क्‍योंकि मैंने उनके नेतृत्‍व में खेला और हम उनकी कप्‍तानी में आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रहे.'

Shahid Afridi को हुआ Corona, कहा मेरी तबियत ठीक नहीं, शरीर में बहुत दर्द है..

MS Dhoni IPL के सर्वश्रेष्ठ कप्तान

हालांकि, गौतम ने कहा कि एमएस धोनी टी20 लीग के इतिहास के सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तान हैं, जिनके नेतृत्‍व में टीम ने सभी एडिशन में दमदार प्रदर्शन किया.

जब गौतम से पूछा गया कि एबी डिविलियर्स और आंद्रे रसेल के बीच किसको चुनेंगे तो कर्नाटक के ऑलराउंडर ने कहा कि पिछले कुछ सीजन में कैरेबियाई ऑलराउंडर ने जो कमाल किया, वह उनके बड़े फैन बने, लेकिन फिर भी वह दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को चुनना पसंद करेंगे.

भाग्यशाली हूं कि कोहली के साथ क्रिकेट खेलने का मौका मिला- न्यूजीलैंड कप्तान विलियम्सन

उन्‍होंने कहा, 'आंद्रे रसेल ने पिछले दो सालों में जैसा प्रदर्शन किया, वो बीस्‍ट जैसा खेले. मुझे उनका इंटरव्‍यू करने का मौका मिला और मैंने उन्‍हें बीस्‍ट कहा. हमें उन्‍हें यह कहना चाहिए. मगर एबीडी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी समय मैच का रुख पलटने में माहिर हैं और वह टीम में नई ऊर्जा भरने में कमाल हैं. मैं किसी भी दिन एबीडी को चुनना पसंद करूंगा.'

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story