खेल

एमएस धोनी ने कहा बैटिंग के दौरान मैं भी डरता हूं और दबाव महसूस करता हूं

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:51 AM IST
एमएस धोनी ने कहा बैटिंग के दौरान मैं भी डरता हूं और दबाव महसूस करता हूं
x
एमएस धोनी ने कहा बैटिंग के दौरान मैं भी डरता हूं और दबाव महसूस करता हूं दबाव के क्षणों में कूल दिखने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि

एमएस धोनी ने कहा बैटिंग के दौरान मैं भी डरता हूं और दबाव महसूस करता हूं

दबाव के क्षणों में कूल दिखने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि वह भी बैटिंग के दौरान दबाव और डर महसूस करते हैं। ऐसा सभी के साथ होता है। मेंटल फिटनेस की जरूरत से जुड़े एक कार्यक्रम में धोनी मेंटल कंडिश्निंग कोच की जरूरत पर अपनी राय रख रहे थे।

चेन्नै

विपरीत हालात में भी धैर्य बरकरार रखकर अपनी टीम को जीत दिलाना महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की सबसे बड़ी खासियत है। धोनी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए कई बार ऐसे कारनामे किए हैं, जिनमें उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया है। धोनी विकेट परिस्थितियों में भी कूल रहकर अपने लक्ष्य को हासिल करना जानते हैं। उनकी यही खूबी उन्हें महान खिलाड़ियों में जगह दिलाती है। लेकिन इस पूर्व भारतीय कप्तान को यह स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है कि उन पर भी दबाव और डर का असर होता है।

ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया सीबीएसई बोर्ड ने, शिक्षक सीखेंगे नई स्किल्स

मेंटल फिटनेस की जरूरत पर धोनी ने रखा अपना नजरिया

खेलों में शीर्ष प्रदर्शन हासिल करने के लिए एमफोर की पहल 'मानसिक अनुकूलन कार्यक्रम' का समर्थन करते हुए धोनी ने मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) के मुद्दे पर अपना नजरिया रखा। एमफोर (MFORE) की ओर से जारी विज्ञप्ति में धोनी के हवाले से कहा गया, 'मुझे लगता है कि भारत में अब भी यह स्वीकार करना बड़ा मुद्दा है कि मानसिक पहलू को लेकर कोई कमजोरी है लेकिन आम तौर पर हम इसे मानसिक बीमारी कहते हैं।'

अलग-अलग खेलों से जुड़े कोचों के साथ मेंटल हेल्थ पर जारी चर्चा कर रहे थे धोनी

एमफोर ने कहा कि धोनी ने विभिन्न खेलों के कोचों से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के कारण देश भर में लॉकडाउन लागू किए जाने से पहले यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर धोनी ने कहा, 'कोई भी असल में यह नहीं कहता कि जब मैं बल्लेबाजी के लिए जाता हूं तो पहली 5 से 10 गेंद तक मेरे दिल की धड़कन बढ़ी होती है। मैं दबाव महसूस करता हूं। मैं थोड़ा डरा हुआ भी होता हूं क्योंकि सभी इसी तरह महसूस करते हैं।'

धोनी बोले- कोच और खिलाड़ी का रिश्ता बेहद महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा, 'यह छोटी सी समस्या है लेकिन काफी बार हम कोच को यह कहने में हिचकते हैं और यही कारण है कि किसी भी खेल में कोच और खिलाड़ी का रिश्ता काफी महत्वपूर्ण होता है।' भारतीय कप्तान विराट कोहली के हवाले से कहा गया कि जीवन में मानसिक स्पष्टता महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मानसिक स्वास्थ्य और मानसिक स्पष्टता सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि जीवन में भी सबसे महत्वपूर्ण पहलू है।'

पूर्व क्रिकेटर एस. बद्रीनाथ और श्रणव कुमार ने शुरू किया है एमफोर

एमफोर के संस्थापक पूर्व भारतीय बल्लेबाज एस. बद्रीनाथ और श्रवण कुमार हैं। स्पोर स्पोर्ट्स 1 तमिल ने 10 मई को 'माइंड मास्टर्स बाय एमफोर' शो को शुरू करने की तैयारी की जिसमें धोनी, कोहली और रविचंद्रन अश्विन के अलावा अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ी मानसिक अनुकूलन और मानसिक कौशल पर अपने विचार रखेंगे।
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story