अध्यात्म

सावन में क्यों नहीं बनाने चाहिए शारीरिक संबंध? अगर की गलती तो मचेगी तबाही..

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
10 July 2023 12:24 PM
Updated: 10 July 2023 12:24 PM
सावन में क्यों नहीं बनाने चाहिए शारीरिक संबंध? अगर की गलती तो मचेगी तबाही..
x
सावन (Sawan) का महीना शुरू हो चुका है. लोग शिव भगवान् की आस्था में लीन हो चुके है.

सावन में शारीरिक संबंध क्यो नहीं बनाते है:- सावन का महीना शुरू हो चुका है. लोग शिव भगवान् की आस्था में लीन हो चुके है. सोमवार से शिव भक्तो का तांडव मचना शुरू हो जायेगा. शिव के भक्त सोमवार से महाकाल को जल चढ़ाने के लिए पहुंचने लगेंगे.

सावन में शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए

संसार को चलाने के लिए मनुष्यो को शारीरिक संबंध बनाना जरूरी होता है. कई मायनो पर शारीरिक संबंध को एक पवित्र घटनाक्रम है. संसार को आगे बढ़ाने का एक माध्यम शारीरिक सम्बन्ध ही है. अगर आप सावन में सम्बन्ध बनाने जा रहे है. तो सावधान हो जाये.

– जब आपने या आपके साथी ने सावन का व्रत रखा हो तो उस समय सेक्स न करें।

– संभोग को सूर्योदय के बाद अच्छा नहीं माना गया है। इसलिए सावन में सूर्योदय के बाद सम्भोग न करे.

– अगर आपका विवाह नहीं हुआ है तो सावन के दिनों में संभोग उचित नहीं है.

– सावन के पवित्र दिनों में संभोग से बचना चाहिए।

– किसी भी ग्रहण के समय कभी भी संभोग नहीं करना चाहिए।

Next Story