Vastu Tips : घर में हनुमान जी की तस्वीर लगानें से पहले जानें नियम, नहीं तो परेशानियों से लद जायेंगे
Bhagwan Ki Photo Ke Niyam : अगर आप भी अपने घर में बजरंगबली की तस्वीर लगाना चाह रहें हैं, तो कोई परेशानी की बात नहीं है क्योंकि संकटमोचन (Lord Hanuman) की तस्वीर लगाने से आप संकटों से तो बचे ही रहेंगे। लेकिन फिर भी हनुमान जी की तस्वीर लगाने से पहले आपको कुछ नियम और वास्तु शास्त्र की बातों का पालन जरूर करना चाहिए। जिससे की आपके द्वारा स्थापित भगवान की प्रतिमूर्ति या कहें तस्वीर के लिए सही स्थान कौन सा रहेगा (Hanuman Ji Photo Direction)।
पर्वत उठाते हुए हनुमान जी की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्वत उठाते हुए हनुमान जी की तस्वीर को उस व्यक्ति को लगाना चाहिए जिसे अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी महसूस होती है. हनुमान जी की इस तस्वीर को लगाने के बाद आपका कॉन्फिडेंस अपने आप बढ़ने लगेगा।
सफ़ेद हनुमान जी की तस्वीर
कार्यक्षेत्र में सफलता के लिए और जॉब में प्रमोशन के लिए आपको यह तस्वीर लगानी चाहिए।
पंचमुखी हमुमान जी
पांच मुखों वाले हनुमान की तस्वीर को काफी ज्यादा शुभ माना जाता है, इससे घर की सभी बाधाएं और दोष दूर होते हैं। यह आपको बुरी नज़रों से बचाये रखती है।
हनुमान जी की तस्वीर किस दिशा में लगाएं (Hanuman Ji Photo Direction)
Hanuman Ji Ki Tasveer Ko Kis Disha Me Lagana Chahiye : हनुमान जी की तस्वीर को हमेशा ही इन दिशाओं में लगाना चाहिए।
उत्तर दिशा में
हनुमान जी की तस्वीर को ऐसे लगाना चाहिए की उनका मुख उत्तर दिशा की ओर हो इससे घर की धन-धान्य की समस्याएं दूर होती हैं।
दक्षिण दिशा में
हनुमान जी तस्वीर को दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके लगाने से घर में आरोग्य की प्राप्ति होती है, और परिवार के सदस्यों की बीमारियां भी दूर होती हैं।
(Disclaimer : यह सूचना सामान्य जानकारियों पर आधारित है, रीवारियासत न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है। )
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher