Shivling In House: घर में है शिवलिंग तो इन बातों का रखना चाहिए ध्यान, वरना हो सकता भारी नुकसान
Shivling In House: शिव भक्त महिला-पुरूष एवं बच्चे शिवलिंग की पूजा-अर्चना अमूमन हर घर में करते है। इससे सकारात्मकता आती है। घर में शिवलिंग रखने और उसकी पूजा करने के भी नियम होते हैं। इन नियमों के बारे में आप जानकारी लें और इनका पालन करें, वरना भगवान शिव की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।
साफ-सुथरा हो स्थान
जिस स्थान पर शिवलिंग रखें, उस जगह का हमेशा साफ-सुथरा रहना जरूरी है. कभी भी पूजा स्थान के आसपास गंदगी न रहने दें।
ऐसी हो शिवलिंग
घर में रखने वाले शिवलिंग का आकार कभी भी हाथ के अंगूठे से बड़ा नहीं होना चाहिए. घर के लिए अंगूठे जितना बड़ा शिवलिंग ही पर्याप्त होता है।
न लगाएं हल्दी-सिंदूर
घर में रखे शिवलिंग पर कभी भी हल्दी या सिंदूर ना चढ़ाएं. शिव जी को हमेशा चंदन ही चढ़ाया जाता है. दरअसल, सिंदूर सुहाग का प्रतीक होता है और शिव जी विनाश के देवता हैं, इसलिए उन्हें सिंदूर चढ़ाना जीवन में संकट को बुलावा देना है। तो वहीं घर की शिवलिंग सोने, चांदी, स्फटिक या पीतल का होना चाहिए. कांच आदि का शिवलिंग घर में कभी भी स्थापित न करें।
बेल-धतूरा ही करें अर्पित
शिवलिंग की पूजा के दौरान कभी भी तुलसी की पत्तियां अर्पित न करें. शिवजी को बेल, धतूरा आदि ही अर्पित किए जाते हैं. ना ही शिव जी को चंपा का फूल चढ़ाएं।
नोट- यहाँ दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधिरित जानकारी हैं। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नही करता है।