अध्यात्म

September born babies: नेशनल ब्यूरो आफ इकोनामिक रिसर्च के अनुसार सितंबर माह में जन्मे बच्चों में पाई जाती हैं ये चार खूबियां

September born babies: नेशनल ब्यूरो आफ इकोनामिक रिसर्च के अनुसार सितंबर माह में जन्मे बच्चों में पाई जाती हैं ये चार खूबियां
x
September Born People Personality: सितम्बर माह में जन्में कुछ खास होते हैं. उनकी खासियत उन्हें अन्य महीनों में जन्म लेने वालों से अलग बनाती है।

September Born People Personality in hindi: ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सितंबर महीने में जन्म लेने वाले बच्चों में 4 विशेष तरह की खूबियां पाई जाती है। इस बात पर आप भरोसा ना करें लेकिन यह बात सत्य है। इस संबंध में नेशनल ब्यूरो आफ इकोनामिक रिसर्च फ्लोरिडा की एक रिसर्च भी अपना समर्थन करती है। 6 से लेकर 15 वर्ष की उम्र तक सितंबर में जन्मे बच्चों (September Born Baby) पर रिसर्च किया गया है। इसके बाद यह बात कही जा रही है। आइए जानें वह चार खूबियां।

September Born People Qualities

पढ़ाई में करते हैं अच्छा प्रदर्शन

सितंबर में जन्म लेने वाले बच्चे पढ़ाई के मामले में अन्य बच्चों से काफी आगे होते हैं। यह उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं जिससे इनको नौकरी या फिर बिजनेस में जाने पर अवश्य सफलता प्राप्त होती है।

स्वभाव होता है दयालु

सितंबर में जन्मे बच्चों की राशि कन्या या फिर तुला होती है। ऐसे में कहा गया है कि यह दयालु स्वभाव के होते हैं। साथ ही इन्हें संवेदनशील बताया गया है। कहा तो यहां तक जाता है कि यह यह दिलवाले किस्म के होते हैं।

हाइट होती है लंबी

सितंबर में जन्मे बच्चों के लिए कहा गया है कि इनकी हाइट अन्य बच्चों की अपेक्षा ठीक या फिर ज्यादा रहती है। खेलकूद के क्षेत्र में भी इनकी दिलचस्पी होती है। कई बार बच्चे बड़े खिलाड़ी बन कर सामने आते हैं

रहते हैं लीडरशिप के गुण

इन बच्चों में लीडरशिप के गुण पाए जाते हैं। कहने का मतलब यह कि इनमें नेतृत्व करने की अद्भुत क्षमता होती है। अपने खास गुणों की वजह से यह लोगों को अपनी ओर कब कर लेते हैं उसे सामने वाले को पता ही नहीं चलता।

Next Story