अध्यात्म

Sawan Ending Date 2024: 2024 में सावन कब ख़त्म होगा? फटाफट नोट करे डेट और टाइम...

Sawan Ending Date 2024: 2024 में सावन कब ख़त्म होगा? फटाफट नोट करे डेट और टाइम...
x
Sawan Kab Khatam Hoga 2024: इस बार सावन के महीने में चार नहीं बल्कि पांच सोमवार पड़ने वाले हैं. 19 अगस्त को 5 वां सोमवार है. इस साल सावन का महीना 21 जुलाई नहीं, बल्कि 22 जुलाई 2024 से शुरू हुआ था.

Sawan Ending Date 2024, Sawan Kab Khatam Hoga 2024: सावन का महीने बेहद ही पुण्य मना जाता है. कहा जाता है की सावन के महीने में शिव भक्त उनकी विशेष पूजा करते हैं और सोमवार को व्रत रखते हैं. ऐसा कहा जाता है कि सावन में भगवान शिव अपने भक्तों की हर मनोकामना को जल्द ही पूरी कर देते हैं.

sawan ka pehla somwar kab hai 2024

सावन का महीना भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना है. ऐसा कहते हैं कि इस महीने में शिव भक्ति करने पर भोलेनाथ शीघ्र ही प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को था. इसी दिन से लोगो ने व्रत रखना और शंकर जी को प्रशन्न करने की प्रक्रिया पूरी कर दी थी. सावन के खत्म होने का समय आ चुका है. ऐसे में सभी लोग ये जानना चाहते है की सावन कब से खत्म हो रहा है उसकी डेट और टाइम क्या है.

sawan ka mahina kab khatam hoga, sawan ending date 2024, sawan ending date 2024 And Time, till when is sawan month, sawan 2024 start date and end date in hindi, sawan kab tak rahega, when does sawan end in 2024

सावन का महीना 19 अगस्त 2024 को खत्म होने जा रहा है. रात 11 बजकर 55 मिनट पर भाद्रपद शुरू हो जायेगा। जिसके बाद सावन की समाप्ति हो जाएगी।

Sawan 2024 Start and end date

हर बार सावन में 4 सोमवार पड़ते हैं, लेकिन इस बार सावन के महीने में चार नहीं बल्कि पांच सोमवार पड़ने वाले हैं. 19 अगस्त को 5 वां सोमवार है. इस साल सावन का महीना 21 जुलाई नहीं, बल्कि 22 जुलाई 2024 से शुरू हुआ था. वहीं, 19 अगस्त 2024 को सावन का महीना समाप्त हो जाएगा. इसके साथ ही 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा.

Next Story