Karj Mukti Ke Upay: बारिश में इस तरह के करें उपाय, घर में आएगा धन, कर्ज से मिलेगी मुक्ति
Karj Se Mukti Paane Ke Upay: बारिश के साथ ही सावन महीना चल रहा है। यह मास शिवशंकर के लिए खास होता है। इस दौरान कुछ इस तरह के उपायों को करके आप अपनी समस्या को दूर कर सकते है तो घर में धन वैभव भी आएगा।
कर्ज से मिलेगा छुटकारा
Karj Se Mukti Kaise Payen? वास्तु के अनुसार माना जाता है कि अगर आपके ऊपर कर्ज है तो इसे बारिश के पानी से इसे उतारा जा सकता है. जमा किए गए बारिश के पानी में एक गिलास दूध मिलाकर नहाने से कर्ज जल्द उतर जाता है।
धन का होगा लाभ
मान्यता है कि बारिश के पानी से मां लक्ष्मी का जलाभिषेक किया जाए तो धन लाभ होने लगता है. इसके लिए शुक्रवार के दिन बारिश के पानी को पीतल के एक बर्तन में इकट्ठा करें और इससे लक्ष्मी जी का जलाभिषेक करें. ये भी ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी को कमल का पुष्प चढ़ाना न भूलें।
आर्थिक परेशानी होंगी दूर
पैसों की कमी को लेकर लोग परेशान रहते हैं। वास्तु के अनुसार बरसात के मौसम में किया गया उपाय कारगर हो सकता है. इसके लिए पहले मिट्टी के घड़े में बारिश का पानी भर दें. घड़े को घर की उत्तर दिशा में रख दें, मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है।
होंगे मधुर सम्बन्ध
विवाह के बाद अक्सर लोगों के जीवन में अनबन बनी रहती है. ऐसे में संबंधों में प्रेम बढ़ाने के लिए कांच की बोतल में बारिश के पानी को भर लें और फिर इस बोतल को कुछ दिनों के लिए बेडरूम में रख दें।
नोट- यहाँ दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित जानकारी है। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नही करता है।