Kankhajura In Home: घर में घूमता दिख जाए कनखजूरा तो होने वाला है कुछ ऐसा..
Kankhajura In Home
Kankhajura In Home: भाग्य में कई रूपों में संकेत देता है। आवश्यक है इन संकेतों को समझे और उसके हिसाब से चलने का प्रयास करें तभी जीवन में सफलता प्राप्त होगी। इन दिनों बरसात का समय चल रहा है तो वैसे भी कई सारे कीड़े घरों में घुसने का प्रयास करते हैं और कई बार वह सफल भी हो जाते हैं। आज हम एक ऐसे कीड़े के बारे में बता रहे हैं जिस के संबंध में वास्तु शास्त्र मैं बताया गया है कि यह कीड़ा घर में सौभाग्य और दुर्भाग्य दोनों लाता है। आइए इस कीड़े के बारे में विधिवत पूरी जानकारी लें।
जाने कौन सा है वह कीड़ा
अक्सर गांव घर में रहने वाले लोगों ने कनखजूरा नामक एक कीड़ा देखा होगा। इसे राहु का प्रतीक माना गया है और इसे देखने में खतरनाक दिखता है। लेकिन वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि कनखजूरा को देखकर ये पता लगाया जा सकता है कि ये शुभ संकेत है या अशुभ।
कैसे पहचाने शुभ संकेत
इस कीडे के संबंध में बताया गया है कि पूजा घर में रेंगता मिल जाए तो यह सौभाग्य का संकेत होता है। इससे जल्द कोई खुशखबरी मिल सकती है। आपके अटके हुए काम भी पूरे हो सकते है। लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
वही यह भी बताया गया है कि अगर कनखजूरा घर से बाहर की ओर जाता हुआ दिख जाए तो समझ लें कि आपकी सभी समस्याओं के समाप्त होने का समय आ गया।
वास्तु शास्त्र के अनुसार कहा गया है कि अगर घर के फर्श में मरा हुआ कनखजूरा दिख जाए तो इसे माना जाता है कि घर में आ रही कोई बिपदा टल गई।
कैसे पहचाने अशुभ संकेत
अगर कनखजूरा घर की फर्श पर रेंगता हुआ दिखाई दे तो वास्तु दोष का संकेत माना जाता है। ऐसे में बताया गया है कि कनखजूरा को मारने के बजाए घर से बाहर फेंक दें।
कनखजूरा अगर किचन में दिखाई दे तो समझ लें कि घर की किसी ने किसी व्यक्ति की सेहत खराब होने वाली है।
अगर आपकी कुंडली में राहु कमजोर है तो कनखजूरा किचन में रेंगता हुआ दिखाई देगा। ऐसे से माना जाता है कि परिवार के लोगों की सेहत खराब होने की संभावनाएं है।
वही आपकी कुंडली में राहु कमजोर होगा तो घर के शौचालय, मुख्य द्वार की दहलीज और सीढ़ियों पर रेंगता हुआ नजर आएगा।
कहा गया है कि अगर कनखजूरा किसी व्यक्ति के सिर पर चढ़ जाए तो समझने की उसे कोई न कोई गंभीर बीमारी हो सकती है।