Body के इस Parts में गिरे छिपकली तो आपका मालामाल बनना तय है
छिपकली (Lizard) का हमारे घर में आना जाना आम बात है. कई लोग छिपकली को देखकर डर जाते है तो कुछ लोग उसे घर में आना शुभ मानते है. आज हम आपको छिपकली से जुड़ा कुछ राज बताने जा रहे है. बताया जाता है की शरीर के कुछ खास हिस्सों पर अगर छिपकली गिर जाए तो वो बहुत शुभ होता है. चलिए इस लेख में हम आपको इससे जुड़ा पूरा लाभ और हानि बताते है.
छिपकली के बारे में जाने शुभ और अशुभ संकेत
- छिपकली का नाक पर गिरना भाग्योदय का संकेत है.
- चेहरे पर छिपकली गिरने से स्वादिष्ट भोजन या फिर खाने का निमंत्रण मिल सकता है.
- बाएं गाल पर छिपकली गिरना पुराने मित्र से मुलाकात का समाचार देता है.
- दाएं गाल पर छिपकली गिरने से उम्र बढ़ती है.
- गर्दन पर छिपकली गिरना का मतलब मान-सम्मान बढ़ेगा.
- छिपकली का भौंह पर गिरना धन हानि का इशारा है.
- दाहिने कंधे पर छिपकली गिरने से किसी मामले में विजय मिलती है.
- बाएं कंधे पर छिपकली गिरे तो नए शत्रु बनते हैं.
- दाहिने हाथ पर छिपकली गिरने से धन लाभ होता है.
- बाएं हाथ पर गिरने से संपत्ति छिन सकती है.
- दाएं पैर या दाएं एड़ी पर छिपकली का गिरना यात्रा से लाभ दिलाता है.
- बाएं पैर या बाईं एड़ी पर छिपकली गिरने से बीमारी या घर में कलह होती है.
- दाएं पैर के तलवे पर छिपकली का गिरना या छू जाना ऐश्वर्य प्राप्ति का इशारा है.
- बाएं पैर के तलवे पर छिपकली गिरने का मतलब व्यापार में हानि होगी.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. रीवा रियासत इनकी पुष्टि नहीं करता है.)