Diwali Ke Upay : दिवाली की रात इन उपायों को करने के बाद छप्परफाड़ के बरसेगा पैसा, जानें
Diwali Ke Upay 2022 : दिवाली के त्यौहार साल का सबसे बड़ा त्यौहार होता है, जो कि कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि (Amavasya Tithi) को मनाया जाता है. पांच दिनों के इस त्यौहार में तीसरे दिन यानी की अमावस्या वाले दिन दीपावली (Diwali) मनाई जाती है। इस दिन धन की देवी लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा विधि विधान से की जाती है. जिससे की उनकी कृपा बनी रहे। व घर परिवार में धन-सम्पदा में बढ़ोतरी हो, साथ ही सभी सदस्य निरोगी रहें इसके लिए दिवाली वाले दिन के लिए शास्त्रों में कई उपाय बताए गए हैं (Diwali Ke Upay)।
कार्तिक अमावस्या का महत्व?
Kartik Amavashya Ka Mahatva : कार्तिक अमावस्या को साल की सबसे बड़ी अमावस्या माना जाता है, और इस दिन कई उपाय किये जाते हैं;
दिवाली के उपाय (Diwali Ke Upay)
- दुःख और जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए दिवाली वाले दिन गरीब और जरुरतमंदो को खाना खिलाकर उन्हें दक्षिणा देना चाहिए।
- पैसे-रूपए की समस्या से जूझ रहे लोगों को इस दिन विष्णु भगवान का नाम लेते हुए आटे की 108 गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाना चाहिए।
- दिवाली वाले दिन चीटियों के लिए मीठे आटे की गोलियां बनाकर रखें।
- दिवाली वाले दिन गंगा स्नान जरूर करना चाहिए, अगर आप गंगा स्नान के लिए नहीं जा सकते हैं तो घर पर ही पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें।
- किसी भी प्रकार का मानसिक या शारीरिक विकार होने पर कार्तिक अमावस्या वाले दिन महामृत्युंजय का जाप करना चाहिए।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य सूचनाओं और मान्यताओं पर आधारित है, बेहतर परिणामों के लिए विशेषज्ञों से सलाह लें, Rewariyasat.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher