Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण पर 5 गृह बदलेंगे अपनी दिशा, जानें
Surya Grahan 25 October Timing: इस बार दीपावली के त्यौहार में सूर्यग्रहण का साया पड़ने वाला है. अक्टूबर के महीने में सूर्य ग्रहण सहित 5 गृह अपनी दिशा बदलने वाले हैं. जिसे लेकर ज्योतिषों ने चिंता व्यक्त की है. इस सूर्यग्रहण का असर सभी 12 राशियों के लोगों पर पड़ने वाला है.
प्रकाश के त्यौहार दीपवाली के ठीक एक दिन बाद यानी पड़ीवा के दिन सूर्य ग्रहण पड़ेगा। इस खगोलीय घटना का असर पृथ्वी में दिखाई देगा। ज्योतिष शास्त्रियों का मानना है कि अक्टूबर में सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र सहित शनि ग्रह की दशा बदलने से मौसम, अर्थव्यवस्था, राजनीती और सभी 12 राशियों के लोगों पर इसका असर दिखाई देगा
अक्टूबर में ये गृह बदलेंगे दिशा
- बुध कन्या राशि में मार्गी: 02 अक्टूबर
- मंगल का मिथुन राशि में गोचर – 16 अक्टूबर
- सूर्य का तुला राशि में गोचर – 17 अक्टूबर
- शुक्र का तुला राशि में गोचर 18 अक्टूबर
- शनि मकर राशि में मार्गी: 23 अक्टूबर
- सूर्य ग्रहण - 25 अक्टूबर
- बुध का तुला राशि में गोचर- 26 अक्टूबर
- मंगल मिथुन में वक्री – 30 अक्टूबर
दिवाली के बाद सूर्य ग्रहण
Solar eclipse of October 25, 2022 pic.twitter.com/BV7rHHZF6t
— las vegas (@lasvega41909013) September 8, 2022
Diwali Me Surya Grahan: दिवाली का त्यौहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जिसके ठीक एक दिन बाद 25 अक्टूबर मंगलवार को सूर्यग्रहण होगा। यह इस साल का अंतिम सूर्यग्रहण होगा। मंगलवार की दोपहर 2 बजकर 29 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 32 मिनट तक सूर्यग्रहण का प्रभाव रहेगा। पूरे भारत से इस सूर्यग्रहण को लोग देख सकेंगे। चन्द्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीचोबीच आ जाएगा। जिससे चन्द्रमा की परछाई पृथ्वी पर पड़ेगी और कुछ देर के लिए सूर्य नहीं दिखाई देगा। हालांकि भारत में यह सूर्यग्रहण आंशिक रूप से देखा जा सकेगा।