अध्यात्म

BHAI DOOJ 2023: आज भाई दूज पर बन रहा बड़ा अशुभ योग, ऐसे समय भाई को भूलकर भी तिलक न करे बहन

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
14 Nov 2023 6:46 PM GMT
Updated: 2023-11-14 18:46:42
BHAI DOOJ 2023
x

इस बार भाई दूज पर राहुकाल लग रहा है। 

BHAI DOOJ 2023: कार्तिक शुक्ल द्वितीया को भैया दूज का पर्व मनाया जाता है. इस साल भाई दूज का त्योहार बुधवार 15 नवंबर को मनाया जा रहा है.

BHAI DOOJ 2023: कार्तिक शुक्ल द्वितीया को भैया दूज का पर्व मनाया जाता है. इस साल भाई दूज का त्योहार बुधवार 15 नवंबर को मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें भाई के माथे पर तिलक करती हैं और उसकी लंबी उम्र व मंगलमय जीवन की कामना करती हैं. इस बार भाई दूज पर एक बड़ा अशुभ योग बन रहा है. ज्योतिषियों का कहना है कि अशुभ घड़ी में बहनें भाई के माथे पर तिलक न करें.

दरअसल, 15 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 05 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 26 मिनट तक राहुकाल रहेगा. राहुकाल में शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित माने गए हैं. इसलिए भाई दूज के दिन बहनें शुभ मुहूर्त देखकर ही भाई के माथे पर तिलक करें.

भाई दूज 2023 का शुभ मुहूर्त

इस साल भाई दूज पर 2 शुभ मुहूर्त हैं. पहला शुभ मुहूर्त 15 नवंबर को सुबह 6 बजकर 44 मिनट से सुबह 9 बजकर 24 मिनट तक है. जबकि दूसरा शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 40 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजे तक है. इसके बाद राहुकाल लग जाएगा.

भाई दूज की विधि

भाई दूज के दिन भाई प्रातःकाल चन्द्रमा के दर्शन करें. अपनी बहन के घर जाएं और बहन के हाथों से बना हुआ खाना खाएं. बहन अपने भाई को खाना खिलाएं और उनका तिलक, आरती करें. फिर भाई अपने सामर्थ्य के मुताबिक बहन को कुछ उपहार दें.

Next Story