अध्यात्म

August Month Hindu Festivals: अगस्त माह में पढ़ रहे ये तीज और पर्व, जाने किस डेट में है कौन सा है त्यौहार?

Festivals In July 2022
x
August Month Hindu Festivals 2022: अगस्त माह शुरू हो गया है और पूरे माह में तीज और पर्व पड़ रहे है.

August Month Hindu Festivals 2022, August Ke Tyohaar 2022, August Teej Aur Tyohaar: अगस्त माह शुरू हो गया है और पूरे माह में तीज और पर्व पड़ रहे है। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के साथ कई बड़े व्रत और त्योहारों की भी शुरुआत हो जाती है। यह पूरा महीना ही शुभ रहने वाला है। इस महीने शिव-पार्वती, गणेश एवं नागदेवता के विशेष पर्व होने के साथ ही रंक्षाबंधन का बड़ा त्यौहार भी मनाया जा रहा है।

नाग पंचमी, मंगला गौरी व्रत 2 अगस्त को

2 अगस्त को सावन शुक्ल पंचमी यानी नाग पंचमी है. इस महीने के हर मंगलवार को मंगला गौरी व्रत किया जाता है. ये पर्व एक साथ होने से इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ गया है।

सावन का चौथा सोमवार 8 अगस्त को

सावन का चौथा सोमवार 8 अगस्त को है. इस दिन व्रत रखने का विशेष महत्व होता है.सावन सोमवार व्रत में सुबह-सुबह भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष रूप से और विधि-विधान से आराधना की जाती है।

रक्षाबंधन 11 अगस्त को

रक्षा बंधन का त्योहार सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते हुए उनके उज्जवल भविष्य और लंबी आयु की कामना करती हैं।

कजरी तीज 14 को

पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि यानी 14 अगस्त 2022 रविवार को कजरी तीज का त्योहार मनाया जाएगी. ये त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए प्रमुख माना जाता है।

जन्माष्टमी 19 को

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है।

हरतालिका तीज 30 को

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज व्रत का अनुष्ठान किया जाता है. इस व्रत में भी कजरी तीज की तरह भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की जाती है.

गणेश चतुर्थी 31 को

चतुर्थी भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के लिए खास होता है. गणेश चतुर्थी का व्रत हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी बेहद खास मानी जाती है।

Next Story