- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- अमेरिकी राष्ट्रपति...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सुरक्षा में थे विंध्य के रजनीश, असिस्टेंट डायरेक्टर डीजीसीए के पद पर दिल्ली में तैनात : VINDHYA NEWS
सिंगरौली वैढऩ। आपको जानकर सुखद अनुभव होगा कि नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम के तहत भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अगुवाई में सिंगरौली की मेधा रजनीश पांडेय ने भी अपनी सेवाएं दी। दिल्ली एयरपोर्ट में विश्व के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले अमेरिकी जहाज एयरफोर्स वन की सुरक्षित लैडिंग से लेकर उसके टेकऑफ तक रजनीश ने अपना काम बखूबी निभाया। रजनीश, असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर डीजीसीए विभाग में पदस्थ हैं। रजनीश पांडेय की हाईस्कूल तक की शिक्षा अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ तहसील के छोटे से गांव बेनीबारी में हुई।
रजनीश पांडे के पिता प्यारेलाल पांडेय बेनीबारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। आगे की पढ़ाई के लिए रजनीश अपने मामा शशिधर गर्ग के घर सिंगरौली विंध्यनगर आ गए और यहीं रहकर सरस्वती शिशु मंदिर विंध्यनगर में कक्षा ग्यारहवीं के गणित संकाय में दाखिला ले लिया। मामा के संरक्षण और देखभाल में अपनी पढ़ाई करते हुए हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा 91 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की। तत्पश्चात बीई करने के लिए शासकीय कॉलेज यूआईटी आरजीपीवी भोपाल में दाखिला लिया और एमटेक गोल्ड मेडलिस्ट हुए। सन 2013 की संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा जो कि भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय विभाग के लिए थी, में सिलेक्ट हुए। आज वे पदोन्नत होकर असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। उनकी पहली पोस्टिंग मुंबई के सांताक्रूज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में हुई। फिलहाल वे दिल्ली में पदस्थ हैं।