- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौली में युवक की...
सिंगरौली में युवक की हत्या, रेल्वे कॉलोनी के पास झाड़ियों में शव मिलने से सनसनी
सांकेतिक तस्वीर
Singrauli MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli) में युवक की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। घटना जिले के मोरवा के रेलवे कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि रेल्वे कॉलोनी परिसर के समीप बने ग्राउंड के पास की झाड़ियों में अज्ञात युवक का शव बुधवार को होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। सूचना पर पहुची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
नही हुई शिनाख्त
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की पहचान अभी नही हो पाई है। युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उसकी शिनाख्त करने के लिए पुलिस लगी हुई है कि वह कौन है और कहां का रहने वाला है। पुलिस मानना है कि पहचान हो जाने पर युवक के साथ घटी घटना के सबंध में सुराग लग सकता है।
शरीर में चोट के निशान
पुलिस ने बताया कि युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले है। जिससे माना जा रहा है कि हमलाबरों ने उस पर धारदार हथियार से हमला करके युवक की हत्या कर दिए है। वही युवक के शव को झाड़ियों में फेंक दिया है। पुलिस की जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।