- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- Video: एमपी के...
Video: एमपी के सिंगरौली में ट्रक चालकों की गुंडागर्दी, इंस्पेक्टर पर बरसाए अंधाधुंध डंडे, वीडियो वायरल
MP Singrauli Me ASI Ko Truck Drivers Ne Peeta : एमपी के सिंगरौली में ड्यूटी में तैनात पुलिस एएसआई की ट्रक चालकों (Truck Drivers) ने बेरहमी पूर्वक पिटाई करते हुए उन्हे बेदम कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस को झकझोर देने वाली यह घटना एमपी के सिंगरौली जिला अंतर्गत जंयत मार्ग (Singrauli Jayant Marg) की है। इंस्पेक्टर के साथ की जा रही मारपीट का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि ट्रक चालक पुलिसिया स्टाइल में पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) को मानों थर्ड डिग्री दे रहा है।
जाम खुलवाने पहुंचे थे पुलिस कर्मी
पुलिस से मारपीट का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह दो दिन पुराना बताया जा रहा है। खबरों के तहत मगंलवार की रात मोरवा पुलिस को जंयत मार्ग में जाम लगे होने की सूचना मिली थी। पुलिस इंस्पेक्टर मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर एएसआई अरविंद चतुर्वेदी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस से ट्रक चालकों का विवाद हो गया।
टेलर हटवाने की बात पर हुआ विवाद
जानकारी के तहत एएसआई अरविंद चतुर्वेदी का ट्रक चालकों से उस समय विवाद हो गया जब वे एक टेलर को हटाने के लिए वाहन चालकों से कहने लगे, जिस पर एक ही कंपनी के खड़े टेलर् के चालक सोहिल और शाबिर इंस्पेक्टर से न सिर्फ भिड़ गए बल्कि राड और डंडो से ताबड़ तोड़ प्रहार शुरू कर दिए, इतना ही नही इंस्पेक्टर को पटक कर अधाधुंघ डंडे वे बरसाते रहे।
*Singrauli जिले के मोरवा थाने के ASI अरविंद चतुर्वेदी को सोहेब और शब्बीर ने पीटा, जाने क्या है मामला!*
— Journalist Virag Pandey (@viragbhushan) September 29, 2022
पढें पूरी खबर 👇👇 https://t.co/iMwpWwplvZ@singrauli_sp @CollectorSGL @drnarottammisra @ChouhanShivraj pic.twitter.com/vG4VoAj8dX
एक आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के तहत पुलिस से मारपीट किए जाने की जानकारी जैसे ही पुलिस अधिकारियों को लगी तो सक्रिय पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं हमलावर ट्रक चालकों के खिलाफ मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य घाराओं के तहत अपराध दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है।