सिंगरौली

सिंगरौली: पत्नी प्रताडित पति ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार, पत्नी पर मारपीट करने का लगाया आरोप

सिंगरौली: पत्नी प्रताडित पति ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार, पत्नी पर मारपीट करने का लगाया आरोप
x
सिंगरौली: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पत्नी प्रताड़ित पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए गुहार लगाई है।

सिंगरौली: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पत्नी प्रताड़ित पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए गुहार लगाई है। पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आश्वासन युवक को दिया है। युवक द्वारा अपनी पत्नी के खिलाफ शक्तिनगर सोनभद्र में शिकायत कर दी है।

आवेदक विनय कुमार श्रीवास्तव राजकीय विद्यालय सोनभद्र स्थित राजकीय विद्यालय में प्राध्यापक के पद पर पदस्थ है। बिना दहेज लिए उसने जिले के कचनी निवासी कीर्ति श्रीवास्तव से शादी की थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ शक्तिनगर में निवास करने लगा।

15 लाख की मांग

विनय ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद उसकी पत्नी अपनी मायके की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने मांग शुरू कर दी। किसी तरह से उसने अपनी सीमित आय में अपनी पत्नी के मायके की जरूरतां को पूरा करने का प्रयास किया। लेकिन पत्नी ने 15 लाख रूपए की मांग की। इतनी बड़ी धनराशि की मांग को वह पूरा नहीं कर पा रहा था। जिस पर पत्नी और उसकी मां द्वारा मुझ पर दबाव बनाया जाने लगा।

गाली-गलौज, मारपीट और फेंक दिया गर्म दूध

बताया गया है कि 15 लाख की मांग पूरी न होने पर पत्नी द्वारा घर में मुझे परेशान किया जाने लगा। गाली-गलौज और मारपीट तो रोज की बात हो गई। विनय के अनुसार एक दिन तो उसकी पत्नी ने उस पर गर्म दूध फेंक दिया। पत्नी पर युवक ने जान से मारने का भी आरोप लगाया है।

आभूषण ले गई

बताया गया है कि एक दिन विनय की पत्नी घर का कीमती सामान, आभूषण और नगदी लेकर अपने मायके चली गई। पत्नी ने युवक को यह भी कहा कि तुम्हें मारने के बाद मैं सब कुछ हासिल कर लूंगी। पत्नी के भय से पीड़ित पति ने सोनभद्र न्यायालय में तलाक के लिए आवेदन दिया है।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story