सिंगरौली

Singrauli : डॉक्टर ने पेशे की मिशाल, कोविड मरीजों की रात में किया देखभाल, सुबह मंदिर में किया विवाह

Singrauli : डॉक्टर ने पेशे की मिशाल, कोविड मरीजों की रात में किया देखभाल, सुबह मंदिर में किया विवाह
x
सिगरौली (Singrauli News) :  एमपी के सिगरौली जिला अस्पताल में सेवा देने वाले डॉक्टर की सोच समाज के लिये किसी प्रेरणा से कंम नही है। जंहा डॉक्टर ने अपना कर्तव्य समझे और रात भर मरीजों की देखभाल में लगे रहे वही सुबह उन्होने विवाह करके दाम्पत्य जीवन की शुरूआत भी किये है।

सिगरौली (Singrauli News) : एमपी के सिगरौली जिला अस्पताल में सेवा देने वाले डॉक्टर की सोच समाज के लिये किसी प्रेरणा से कंम नही है। जंहा डॉक्टर ने अपना कर्तव्य समझे और रात भर मरीजों की देखभाल में लगे रहे वही सुबह उन्होने विवाह करके दाम्पत्य जीवन की शुरूआत भी किये है।

मंदिर में किया विवाह

कोरोना सक्रमण के चलते जारी की गई गाइड लाइन का पालन करते हुए डॉक्टर ने मंदिर में वधु को वरमाला पहना कर सात फेरे लिये है।

डॉक्टर गंगा वैश्य का कहना था कि चूंकि विवाह पहले से निश्चित था और कोरोना गाइड लाइन का पालन करना भी जरूरी था। जिसके चलते उन्होने मंदिर में विवाह करना तय किया और इस विवाह भगवान को अपना बाराती-घराती सब कुछ मानते हुये विवाह की विधि को पूरा किये।

मरीजों की देखभाल जरूरी

डॉक्टर गंगा वैश्य के मुताबिक इन दिनों कोरोना सक्रमण के चलते मरीजों की सख्या बड़ी है। उनकी देखभाल भी जरूरी थी। जिसके चलते उन्होने शादी के लिये छुट्रटी लेना सही नही समझे और अस्पताल में डूयुटी करने के बाद दिन में विवाह कर रहे है।

Next Story