सिंगरौली

सिंगरौली पुलिस ने रीवा के चार हेरोइन तस्करों को किया गिरफ्तार

News Desk
5 March 2021 10:03 AM GMT
सिंगरौली पुलिस ने रीवा के चार हेरोइन तस्करों को किया गिरफ्तार
x
सिंगरौली। कोतवाली पुलिस बैढ़न ने हेरोइन के साथ बीते दिवस 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बैढ़न कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी के पास बिना नम्बर की रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल से रीवा जिले में स्मैक हेरोइन ले जाने की तैयारी की जा रही है। जिसकी सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक श्री पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाण्डेय को दी और थाना प्रभारी श्री पाण्डेय ने उप निरीक्षक विजय पुष्कर के नेतृत्व में एक रेड टीम गठित कर घेराबंदी हेतु रवाना की। जहां टीम ने एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी के पास बिना नम्बर की बुलेट मोटर साइकिल के साथ खड़े हेरोइन तस्कर देव द्विवेदी पारस नगर अनंत पुर रीवा, दिव्यांश गौतम बारा रीवा, हिमांशु मिश्रा एपीएस रीवा अनन्त पुर, सुनील कुमार उर्फ पूरे पिता बाला प्रसाद शाह बिलौंजी के संयुक्त तलासी के दौरान 5 ग्राम50 मिली ग्राम स्मैक हेरोइन बरामद की गई।

सिंगरौली। कोतवाली पुलिस बैढ़न ने हेरोइन के साथ बीते दिवस 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बैढ़न कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी के पास बिना नम्बर की रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल से रीवा जिले में स्मैक हेरोइन ले जाने की तैयारी की जा रही है। जिसकी सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक श्री पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाण्डेय को दी और थाना प्रभारी श्री पाण्डेय ने उप निरीक्षक विजय पुष्कर के नेतृत्व में एक रेड टीम गठित कर घेराबंदी हेतु रवाना की। जहां टीम ने एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी के पास बिना नम्बर की बुलेट मोटर साइकिल के साथ खड़े हेरोइन तस्कर देव द्विवेदी पारस नगर अनंत पुर रीवा, दिव्यांश गौतम बारा रीवा, हिमांशु मिश्रा एपीएस रीवा अनन्त पुर, सुनील कुमार उर्फ पूरे पिता बाला प्रसाद शाह बिलौंजी के संयुक्त तलासी के दौरान 5 ग्राम50 मिली ग्राम स्मैक हेरोइन बरामद की गई।

छापामार टीम ने 4 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर थाना ले आयी। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हेरोइन तस्करी की बात कबूल की है। कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ 8,21,29 एडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से चारो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। हेरोइन तस्करों के खिलाफ की गई उक्त कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय, ऊनि विजय पुष्कर, प्रआ अरविंद द्विवेदी, पंकज सिंह चौहान, आर महेश पटेल, धर्मेंद्र कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

नशा तस्करों का बढ़ बना रीवा

रीवा जिला नशा तस्करी का गढ़ बन चुका है। यहां पर हर किस्म के नशा तस्कर मौजूद हैं। मिलीभगत के कारण भले ही रीवा पुलिस की पकड़ में भले ही न आएं लेकिन कभी कभार अन्य जिलों की पुलिस के चंगुल में फंस जाते हैं। यहां छोटे तस्कर से लेकर अंतर्राष्टीय तस्करी गिरोह के सदस्य भी मिल सकते हैं। यही नहीं रीवा हर किस्म का नशा मिल सकता है। शराब, गांजा तो आम बात है। अफीम, हेरोइन सहित अन्य प्रकार नशा यहां तस्करों के माध्यम से उपलब्ध हो सकता है। पुलिस ऐसे बड़े तस्करों पर हाथ नहीं डालती, इनसे लंबा फायदा होता है। पुलिस गांवों में डब्बा छापा दारू पकड़कर फोटो खिंचवाकर लोगों का ध्यान भंग करती रहती। जो सिर्फ नशा को नौटंकी से ज्यादा कुछ नहीं है।

Next Story