सिंगरौली

सुरक्षा मानको पर बेपरवाह प्रशासन, फिर गई एक श्रमिक की जान, एनटीपीसी विध्यनगर का..: Singrauli News

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:15 PM IST
सुरक्षा मानको पर बेपरवाह प्रशासन, फिर गई एक श्रमिक की जान, एनटीपीसी विध्यनगर का..: Singrauli News
x
सुरक्षा मानको पर बेपरवाह प्रशासन, फिर गई एक श्रमिक की जान, एनटीपीसी विध्यनगर का..: Singrauli News सिंगरौली। एनटीपीसी विध्यनगर में

सुरक्षा मानको पर बेपरवाह प्रशासन, फिर गई एक श्रमिक की जान, एनटीपीसी विध्यनगर का..: Singrauli News

सिंगरौली। एनटीपीसी विध्यनगर में मजदूरो के मौत का सिलसिला कम होने का नाम नही हो रहा हैं। लेकिन इसके बाद भी एनटीपीसी प्रबंधन के आंख में बंधी पट्टी नही खुल रही है। हाल के दिनो में एक मजदूर की मौत हेा गई। जिसकी लाश कई दिनो बाद एनटीपीसी विध्यनगर प्रबंध ने परिजनो ंको सौंपा। उसके पहले भी कई श्रमिको की मौत हो चुकी है। लेकिन प्रबंधन इस ओर ध्यान नही दे रहा है।

आशिक मिजाज मजनू पर चप्पल और थप्पड की बारिश, कर दिया पुलिस : Satna News

मिली जानकारी के अनुसार एनटीपीसी विध्यनगर में 24 जनवरी को काम करने गया मजदूर जगजीवन लाल कुशवाहा निवासी माडा थाना के ग्राम पडखुडी की मौत हेा गई। वह सुबह काम पर गाया था। साम के समय एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से फोन कर परिजनो को बताया गया कि जगजीवनलाल काम पर आया तो था लेकिन बिना बताये ही कही चला गया हैं।

प्रबंधन के इस बात की जानकारी होने के बाद परिजनो ने उसकी तलाश की बाद में थाने में रिर्पोट दर्ज करवा दी। वही बाद मे परिजन एनटीपीसी के गेट पर धरना शुरू कर दिया गया। जिसके बाद जांच तेज हुई और एनटीपीसी ने मजदूर का शव परिजनो को सौंपा।

जानकारी के अनुसार मजदूर की काम के दौरान केबिल मे ंफांस जाने से मौत हो गई थी। वह एनटीपीसी के ठेकेदार सुनील सिंह कांस्ट्रक्सन कम्पनी में सफाई का काम करता था।

सुरक्षा मानको पर बेपरवाह प्रशासन, फिर गई एक श्रमिक की जान, एनटीपीसी विध्यनगर का..: Singrauli News

यह कैसी मानवता है कि एनटीपीसी विध्यनगर मजदूरो को काम देने के दौरान उनसे एक अनुबंध में हस्ताक्षर करवाता है। अगर काम के दौरान कोई हादसा होता है तो उसकी सारी जावाबदारी मजदूर की होगी। एनटीपीसी विध्यनगर का यह तुगलकी फरमान किसी के गले नही उतर रहा है। क्या मजदूरी करना किसी मजदूर की मजबूरी है तो उसका इस तरह गलत फायदा उठाया जा रहा है।

तबेरा खड़े वाहन से टकराई, 4 की मौत, 7 घायल : MP NEWS

गरीब सवर्णों का ख्याल रखेगी सरकार, मध्यप्रदेश में सवर्ण आयोग का गठन जल्द….

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story