- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौली में पुलिस का...
सिंगरौली में पुलिस का नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन, 264 आरोपियों पर एक्शन
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस ने रविवार रात एक बड़ा नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल हुए, जिनमें थाना प्रभारी से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तक मौजूद थे।
लगभग 6 घंटे तक चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 264 आरोपियों पर कार्रवाई की। इनमें 64 वारंटी, 14 स्थायी वारंटी, 78 निगरानी बदमाश और 70 गुंडे-बदमाश शामिल हैं। इसके अलावा आबकारी एक्ट के तहत एक मामला भी दर्ज किया गया।
पुलिस ने रात में बेवजह घूम रहे 19 लोगों को समझाइश भी दी। साथ ही शहर के एटीएम और बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।
एसपी ने बताया कार्रवाई का उद्देश्य
सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि शहर और जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए इस तरह के अचानक नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाए जाते हैं। इससे अपराधियों में भय और आम लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ती है।