सिंगरौली

मुख्यमंत्री की घोषणा का असर, टैप वाटर सप्लाई योजना पर कार्य शुरू, अधिकारियों पहुंचे मौका : Singrauli News

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:15 PM IST
मुख्यमंत्री की घोषणा का असर, टैप वाटर सप्लाई योजना पर कार्य शुरू, अधिकारियों पहुंचे मौका : Singrauli News
x
मुख्यमंत्री की घोषणा का असर, टैप वाटर सप्लाई योजना पर कार्य शुरू, अधिकारियों पहुंचे मौका : Singrauli News सिंगरौली। हाल के दिनो में सिंगरौली

मुख्यमंत्री की घोषणा का असर, टैप वाटर सप्लाई योजना पर कार्य शुरू, अधिकारियों पहुंचे मौका : Singrauli News

सिंगरौली। हाल के दिनो में सिंगरौली गये मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा था कि अब जल्दी ही हर घर में टेप वाटर की सप्लाई शुरू करवा दी जायेगी। इस पर अधिकारी कार्य करने में जुट गये हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को जल निगम के एमडी तेजस्वी एस नायक और कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने कार्य को मूर्ति रूप देने की दिशा में कार्य करने की शुरूआत कर दी हैं।

रीवा: मादक पदार्थ अभियान, सोहागी पुलिस ने पकड़ी 13 पेटी कोरेक्स सिरफ…

मिली जानकारी के अनुसार जल निगम के एमडी तेजस्वी एस नायक और कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने चिन्हित स्थलों का भ्रमण किया। पेयजल संप्लाई के सुचारू रूप से संचालित करने की दिशा में विस्तृत चर्चा की गई। और तीनों विकाशखंडों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान चितरंगी में एमडी ने ठठरा मं कार्य स्थल का मुआयना किया। वही उपस्थित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये ।

मुख्यमंत्री की घोषणा का असर, टैप वाटर सप्लाई योजना पर कार्य शुरू, अधिकारियों पहुंचे मौका : Singrauli News

एमडी के इस भ्रमण के दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, एसडीएम चितरंगी नीलेष शर्मा, जल निगम के जनरल मैनेजर टेक्निकल जनरल मैनेजर पीआईयू आदि उपस्थित रहे। एमडी ने चितरंगी जनपद के अलावा देवसर एवं बैढ़न क्षेत्र का भी भ्रमण किया।

मुख्यमंत्री के इस दौर के कार्यकाल में काम करने का तरीका भी कुछ अलग है। गणतंत्र दिवस पर रीवा पहुचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियो केा निर्देशित करते हुए सख्त लहजे में कहा था कि जितना कहों उतना करो। विकास धरातल पर भी दिखना चाहिए। ऐसे मे ंलगता है कि सीएम की इस बात का असर अधिकारियो मे दिखने भी लगा है।

7 बार फेल फिर आठवीं बार में बनी वायुसेना अफसर, इनका जूनून सुन आप भी रह जाएंगे दंग…

4-5 बैग और बिन टिकट लिए एयरपोर्ट के मेन गेट तक पहुंची महिला, बोली मै राहुल गाँधी से शादी करने जा रही, तुम लोग किनारे हो जाओ नहीं तो…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story