- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौली: हजारों किलो...
सिंगरौली: हजारों किलो मीटर दूर पति की हुई मौत, खबर आई तो पत्नी ने उठाया ऐसा कदम, भर आई सबकी आँखें
सिंगरौली: एमपी के सिंगरौली जिले में पति के मौत की जानकारी लगते ही पत्नी ने भी अपनी जीवन लीला सामाप्त कर ली। जानकारी के तहत जियावन थाना क्षेत्र के चरकी गांव में हुई इस घटना से हर किसी की आँखे भर आई।
महाराष्ट्र में पति की हुई मौत
पुलिस के मुताबिक चरकी गांव निवासी तेजबली बैगा पिता नाहर बैगा मजदूरी के लिए महाराष्ट्र गया था। जहां सर्प के डसने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके मौत की जानकारी जैसे ही उसकी पत्नी सुर्यकली को लगी तो वह सहम गई और यह सदमा बर्दाश्त नही कर पाई। उसने घर के कमरे में सोमवार की रात फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम करवाया है और जांच कर रही है।
4 वर्ष पूर्व हुआ था विवाह
बताया जा रहा है कि चरकी गांव निवासी तेजबली बैगा की शादी 4 वर्ष पूर्व सूर्यकली के साथ हुई थी। पेशे से मजदूर तेजबली बैगा महाराष्ट्र में मजदूरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि 16 अप्रैल को सर्प ने उसे काट लिया। जिसके बाद उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान तेजबली की मौत हो गई।
18 अप्रैल सोमवार को मौत की खबर परिवार वालों को मिली। इस खबर के बाद परिवार सदमे में आ गया। तो वही मृतक की पत्नी ने तो पति की यादों में अपनी जीवन लीला ही सामाप्त कर ली। उसके इस कदम से पूरा गांव न हतप्रभ है बल्कि पतिव्रता पत्नी के इस कदम से हर किसी की ऑखे भर आई।