सिंगरौली

इंदौर-भोपाल में फंसे विन्ध्य के लोगों के लिए भोजन-राशन की व्यवस्था कर रही है फर्ज फाउंडेशन, ऐसे करें संपर्क

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:49 AM IST
इंदौर-भोपाल में फंसे विन्ध्य के लोगों के लिए भोजन-राशन की व्यवस्था कर रही है फर्ज फाउंडेशन, ऐसे करें संपर्क
x
इंदौर-भोपाल में फंसे विन्ध्य के लोगों के लिए भोजन-राशन की व्यवस्था कर रही है फर्ज फाउण्डेशन, ऐसे करें संपर्क इंदौर/भोपाल। वैश्विक महामारी कोव

इंदौर-भोपाल में फंसे विन्ध्य के लोगों के लिए भोजन-राशन की व्यवस्था कर रही है फर्ज फाउण्डेशन, ऐसे करें संपर्क

इंदौर/भोपाल। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते पूरा देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद आज 15 अप्रैल से लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू हो गया है, जो 3 मई तक चलेगा। ऐसे में उन लोगों के साथ खाने एवं रहने की समस्याएं हो रही हैं जो पढ़ाई, व्यवसाय, नौकरी-मजदूरी इत्यादि के लिए अपने घरों से दूर हैं। देशभर में शासन के साथ साथ कई ऐसी स्वयं सेवी संस्थाएं भी हैं जो इन सबकी मदद कर रही है। इसी तारतम्य में फर्ज फाउंडेशन संस्था इस महामारी के दौर में इंदौर एवं भोपाल के लोगों को राशन एवं खाना की व्यवस्था करा रही है एवं फर्ज फाउंडेशन कोविड-19 के खिलाफ लड़ने में शासन-प्रशासन की मदद के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी कर रही है।

भोपाल गैस त्रासदी से जीत चुके थें जंग, पर ये 5 लोग कोरोना से हार गए

फर्ज फाउंडेशन (Farz Foundation) के सदस्य स्वप्निल तिवारी एवं अनुभव दुबे ने RewaRiyasat.Com से खास बातचीत में जानकारी दी की उनकी संस्था लॉकडाउन के दौरान विन्ध्य समेत प्रदेश में रहने वालों या अन्य प्रदेश से आकर इंदौर या भोपाल में रह रहे उन लोगों की मदद कर रही है, जिन्हे भोजन-राशन की आवश्यकता है या कोविड-19 से जुड़ा कोई सवाल या समस्या हो। इसके लिए फर्ज फाउण्डेशन द्वारा कुछ संपर्क सूत्र जारी किए गए हैं। भोपाल और इंदौर में रहने वाले लोगों को जिन्हे मदद की आवश्यकता है, 6262300010, 6262300030, 6262300040, 6262300050, 6262300066, 6262300099, 6262300033 पर फोन कर सकते हैं

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story