सिंगरौली

एमपी के सिंगरौली में दस हजार की रिश्वत लेते जिला आयुष अधिकारी ट्रैप

एमपी के सिंगरौली में दस हजार की रिश्वत लेते जिला आयुष अधिकारी ट्रैप
x
MP Singrauli News: लोकायुक्त द्वारा यह कार्रवाई सोमवार की सुबह की गई।

MP News: लोकायुक्त रीवा की टीम ने जिला आयुष कार्यालय सिंगरौली में कार्रवाई करते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ.अनुपमा रौशन को 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। लोकायुक्त द्वारा यह कार्रवाई सोमवार की सुबह की गई।

लोकायुक्त से मिली जानकारी के मुताबिक आयुष अधिकारी ने भगवानदास साकेत पुत्र रामप्रसाद साकेत 40 वर्ष निवासी ग्राम बंधा सिंगरौली को विभाग से अनुबंधित पारूल एजेंसी में आवेदक और उसके पुत्र को आउटसोर्स पर नियुक्त करने का आश्वासन देते हुए 10 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी। फरियादी द्वारा इस संबंध में लोकायुक्त रीवा में शिकायत की गई। शिकायत के बाद लोकायुक्त द्वारा मामले की जांच की गई। शिकायत सही पाए जाने पर सोमवार को सुनियोजित तरीके से जिला आयुष अधिकारी सिंगरौली को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया।

इनकी रही अहम भूमिका

जिला आयुष अधिकारी को पकड़ने में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक जियाउल हक, उप निरीक्षक रितुका शुक्ला, आकांक्षा पाण्डेय, आरक्षक शैलेन्द्र मिश्रा, धर्मेन्द्र जायसवाल, विजय पाण्डेय, पवन पाण्डेय, मुकेश मिश्रा आदि की अहम भूमिका रही।

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story