सिंगरौली

इस ख़ास काम के लिए आज रीवा आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज, फिर जाएंगे सिंगरौली, जल्दी पढ़िए..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:14 PM IST
इस ख़ास काम के लिए आज रीवा आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज, फिर जाएंगे सिंगरौली, जल्दी पढ़िए..
x
इस ख़ास काम के लिए आज रीवा आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज, फिर जाएंगे सिंगरौली, जल्दी पढ़िए..रीवा : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 जनवरी को प्रात:

इस ख़ास काम के लिए आज रीवा आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज, फिर जाएंगे सिंगरौली, जल्दी पढ़िए..

रीवा : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 जनवरी को प्रात: 9.25 बजे भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर प्रात: 10.25 बजे हवाई पट्टी चोरहटा रीवा पंहुचेंगे। मुख्यमंत्री रीवा से प्रात: 10.30 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 11.30 बजे हेलीपैड सिंगरौली पंहुचेंगे।

मुख्यमंत्री सिंगरौली जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री एनसीएल मैदान में आयोजित आम सभा में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे हेलीकाप्टर से सिंगरौली से प्रस्थान कर दोपहर 2.25 बजे व्यौहारी जिला शहडोल पहुंचेंगे।

इस ख़ास काम के लिए आज रीवा आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज, फिर जाएंगे सिंगरौली, जल्दी पढ़िए..

रीवा: CM SHIVRAJ और PM MODI को ये क्या कह गए कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू, पढ़ ले पूरी खबर…

व्यौहारी में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर मुख्यमंत्री शाम 4 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 4.45 बजे हवाई पट्टी रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रीवा से शाम 5 बजे शासकीय विमान से प्रस्थान कर शाम 6 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

बिन बताएं अचानक अस्पताल पहुंचे रीवा कलेक्टर, डीन डॉ मनोज इंदूलकर और अधीक्षक डॉ शशिधर गर्ग को फटकार लगाते हुए कहा ये सब क्या है…

रीवा : हेमंत मिश्रा को मिली जिम्मेदारी, कहां जन-जन तक पहुचेगी योजना

सतना : बल्कर की टक्कर में बाइक चालक की मौत

रीवा : बीड़ा-सेमरिया मार्ग पर निर्माणाधीन उन्नत पुल कब होगा पूर्ण, आमजनों को है इंतजार

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story