- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- MP के सिंगरौली में...
MP के सिंगरौली में कारोबारी के घर पर 'आसमानी हमला': लगातार बरस रहीं गोलियां, तारानुमा यंत्र या ड्रोन? हैरत में पुलिस...
मध्य प्रदेश के उर्जाधानी सिंगरौली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ऊर्जा क्षेत्र के शर्मा कॉलोनी में रहने वाले एक कारोबारी के घर पर आसमान से गोलियां बरसाई गईं। कारोबारी का आरोप है कि यह हमला ड्रोन से किया गया है। इस रहस्यमय घटना के कारण व्यापारी का परिवार दहशत में है, और पुलिस इस यंत्र की पहचान करने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
घर की दीवारों पर गोलियों के निशान
कारोबारी घनश्याम गुप्ता ने बताया कि 4 नवंबर को पहली बार उनके घर पर गोलियां चलाई गईं। इसके बाद दो दिन तक शांति रही, लेकिन शनिवार रात को फिर से उनके घर पर गोलियां चलाई गईं। घर की छत और दीवारों पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस को सौंपे गए गोलियों के छर्रे
व्यापारी का दावा है कि यह तारानुमा यंत्र ड्रोन जैसा दिखता है और काफी ऊंचाई पर उड़ता है। घनश्याम ने पुलिस को गोलियों के छर्रे भी सौंपे हैं। उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को एक ड्रोन उनके घर के आंगन में कांच की खिड़की को काट रहा था। जब उन्होंने गुलेल से ड्रोन पर हमला किया तो उससे गोलियां चलने लगीं।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि आसमान में एक तारानुमा यंत्र दिखाई दे रहा है, लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि यह कौन सा यंत्र है और कहां से ऑपरेट हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।