सिंगरौली

कोल माइंस में हुए हादसे में 2 की मौत, परिजन इस मांग को लेकर रहे आक्रोशित : SINGRAULI NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:08 PM IST
कोल माइंस में हुए हादसे में 2 की मौत, परिजन इस मांग को लेकर रहे आक्रोशित : SINGRAULI NEWS
x
कोल माइंस में हुए हादसे में 2 की मौत, परिजन इस मांग को लेकर रहे आक्रोशित : SINGRAULI NEWS सिंगरौली। रिलायंस के पॉवर लिमिटेड

कोल माइंस में हुए हादसे में 2 की मौत, परिजन इस मांग को लेकर रहे आक्रोशित : SINGRAULI NEWS

सिंगरौली। रिलायंस के पॉवर लिमिटेड कोल ब्लॉक अमलोरी के खदान में 2 लोगो की हादसे के दौरान मौत हो गई है। मृतको में नवानगर थाना क्षेत्र के अमलोरी गांव का रहने वाला था। जबकि दुसरा खुटार चौकी छेत्र के खटखरी का निवासी है।

होल पैक में हुई घटना

बताया जा रहा है कि खदान में कार्य के दौरान बोलेरो जा रहे थे। इसी बीच होल पैक के चपेट में आ गए। इस घटना में बोलेरो चालक सहित सामने बैठे हुये व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे के सीट पर बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कोल माइंस में हुए हादसे में 2 की मौत, परिजन इस मांग को लेकर रहे आक्रोशित : SINGRAULI NEWS

अक्रोषित रहे परिजन

उक्त घटना को लेकर स्थानिय लोगो के साथ ही परिजनो में आक्रोष व्याप्त हो गया। वही परिजनों की मांग थी कि कंपनी उनके आश्रितो को 50-50 लाख रुपये मुआवजा व कंपनी में स्थाई नौकरी दे। परिजनों का आरोप है कि कंपनी प्रबन्ध की लापरवाही से खदान में दुर्घटना हुई है।

परिजन ए1 करोड रुपए मुआवजा एवं घर के सदस्य को नौकरी की मांग कर रहे हैं। मौके पर सिंगरौली एसडीएम सहित सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story