- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौली: भू-माफिया के...
सिंगरौली: भू-माफिया के चंगुल से मुक्त कराई गई 1.24 करोड़ की जमीन, जेसीबी की मदद से ढहाया मकान
Singrauli Madhya Pradesh News: सिंगरौली जिले के मोरवा थाना के चटका नाला के समीप पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1.24 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन को अतिक्रमणकारियां के चंगुल से मुक्त कराया है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से भू-माफिया सकते में है। इस कार्रवाई के दौरान यहां भारी पुलिसबल मौजूद रहा।
क्या है मामला
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अतिक्रमणकारियां ने संबंधित जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। जिला प्रशासन द्वारा भू-माफिया को नोटिस भेज कर जमीन खाली करने के लिए कहा गया था। इसके बाद भू-माफिया द्वारा जमीन को खाली नहीं किया गया। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
इनका कहना है
एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार ने बताया कि अवैध अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में चटका नाला के समीप पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमीन को भू-माफिया के चंगुल से मुक्त कराया है।