- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- सीधी: पुलिस अधीक्षक ने...
सीधी: पुलिस अधीक्षक ने भुईमाड़ थाने का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्था बेहतर बनाने का दिया निर्देश
सीधी: जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव द्वारा सोमवार को भुईमाड़ थाने का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा थाना प्रभारी अकाश सिंह राजपूत को व्यवस्था और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
कार्रवाई की ली जानकारी
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र में हुए अपराधिक घटनाओं और उन पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की। इसके अलावा अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रख रखाव देखा। थाना परिसर, बैरक का निरीक्षण किए जाने के साथ ही आरजक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी ने कम्प्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात आदि का निरीक्षण किया। थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर हाल पूछा। बेहतर वारंट तामीली व गुम इंसान दस्तयाबी करने पर पुरस्कृत करने का आश्वासन दिया गया।
सकते में रहे पुलिसकर्मी
पुलिस अधीक्षक द्वारा अचानक थाना पहुंचने पर अधिकांश पुलिसकर्मी सकते में रहे। सूत्रां की माने तो थाने में जो पुलिसकर्मी नहीं थे उन्हें तत्काल ही एसपी के थाने आने की सूचना दिए जाने के साथ ही थाने आने के लिए कहा गया। जैसे ही पुलिसकर्मियों को एसपी के थाने आने का समाचार मिला वह तुरंत ही थाने पहुंच गए।