सीधी

रीवा लोकायुक्त पुलिस ने नगर परिषद चुरहट के लेखापाल को 6500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Rewa Riyasat News
25 Oct 2024 4:17 PM IST
damoh ri trap news
x
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट नगर परिषद में रीवा लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लेखापाल को 6500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बिल भुगतान के लिए रिश्वत मांगी थी।

मध्यप्रदेश के रीवा लोकायुक्त पुलिस ने आज सीधी जिले के चुरहट नगर परिषद में बड़ी कार्रवाई करते हुए लेखापाल विष्णु राम शर्मा को 6500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखापाल ने शिकायतकर्ता अभिमन्यु सिंह, निवासी ग्राम चंदैनिया से कार्य के बिलों का भुगतान कराने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी।

शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा में की थी। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह धाकड़ ने मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान आरोपी लेखापाल ने 6500 रुपये की रिश्वत मांगी।

इसके बाद आज पुलिस अधीक्षक श्री धाकड़ के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेंद्र कुमार के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी लेखापाल को शिकायतकर्ता से 6500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई कर रही है।

Next Story