सीधी

लोकायुक्त ने साधे एक तीर से दो निशाने, तहसीलदार और बाबू को रिश्वत लेते दबोचा : SIDHI NEWS

News Desk
27 March 2021 5:21 AM IST
लोकायुक्त ने साधे एक तीर से दो निशाने, तहसीलदार और बाबू को रिश्वत लेते दबोचा : SIDHI NEWS
x
सीधी। लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को एक तीर से दो शिकार किये हैं। जहां तहसीलदार और बाबू को रिश्वत लेते एक साथ दबोचा है। बताया गया है कि राजस्व रिकार्ड में सुधार के लिये रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा लोाकायुक्त पुलिस से की गई। जहां लोकायुक्त पुलिस की 20 सदस्यीय टीम ने दोनों को पकड़ लिया।

सीधी। लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को एक तीर से दो शिकार किये हैं। जहां तहसीलदार और बाबू को रिश्वत लेते एक साथ दबोचा है। बताया गया है कि राजस्व रिकार्ड में सुधार के लिये रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा लोाकायुक्त पुलिस से की गई। जहां लोकायुक्त पुलिस की 20 सदस्यीय टीम ने दोनों को पकड़ लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर नैकिन तहसील में पदस्थ तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद पटेल द्वारा राजस्व रिकार्ड में सुधार के लिये शिवकुमार गौतम पिता राघव प्रसाद गौतम 61 वर्ष निवासी ग्राम पो. रघुनाथपुर तहसील रामपुर नैकिन से संबंधित प्रतिवेदन एसडीएम की ओर भेजने के बदले 2000 रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।

मामले की शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त पुलिस रीवा से की गई। जहां मामले की तस्दीक के बाद लोकायुक्त टीम द्वारा शिकायतकर्ता को तहसीलदार के पास भेजा गया। फरियादी तहसीलदार के समक्ष उपस्थित होकर मांगी गई रिश्वत के रुपये देने लगा तो तहसीलदार ने बाबू की तरफ इशारा करते हुए रुपये देने की बात कही गई। इसके बाद जैसे ही फरियादी ने रिश्वत के दो हजार रुपये बाबू देवेंद्र कुमार पिता हीरामणि कोरी को दिये वैसे ही वहां मौजूद लोकायुक्त टीम ने दबोच लिया। लोकायुक्त टीम को देख तहसीलदार और बाबू को पसीना छूट गया।

लोकायुक्त टीम ने दोनों अधिकारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। लोकायुक्त कार्रवाई में उपपुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक डीएस मरावी सहित 20 सदस्यीय टीम शामिल रही।

Next Story