सीधी

भागवत प्रसाद पांडे पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला जालसाज है? बीजेपी विधायक को भी फंसाया था!

भागवत प्रसाद पांडे पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला जालसाज है? बीजेपी विधायक को भी फंसाया था!
x
सीधी पुलिस के यातायात सूबेदार Bhagwat Prasad Pandey पर जिस महिला ने रेप का आरोप लगाया है वो खुद आरोपी बन गई है

Bhagwat Prasad Pandey Rape Case Update: मध्य प्रदेश सीधी पुलिस के यातायात सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे (Bhagwat Prasad Pandey) पर एक महिला ने रेप का आरोप लगया है. सेलेब्रिटी कॉप भागवत प्रसाद पांडे पर ऐसे गंभीर आरोप लगने के बाद पूरे देश में यह खबर फ़ैल गई है कि उन्होंने शादी का झांसा देकर एक महिला के साथ गंदी हरकत की है. जब की भागवत पांडे शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं. कोरोना काल के वक़्त लोगों की मदद करने वाले और ड्यूटी के दौरान वीडियो बनाकर फेमस हुए पुलिसकर्मी को उन्ही की पॉपुलरिटी ने मुश्किलों में डाल दिया है. हालांकि पुलिसकर्मी द्वारा अपने बचाव में जो सबूत पेश किए गए हैं वो इसी तरफ इशारा करते हैं कि उन्हें एक बड़ी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

भागवत प्रसाद पांडे का कहना है कि उन्हें साजिश के तहत झूठे मामले में फंसाने का षडंयत्र रचा गया है. ईमानदार और पब्लिक फ्रेंडली कॉप की इमेज वाले खाखीधारी के चरित्र पर ऐसा लांछन लगाया जाएगा इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. हालांकि उनपर लगाए गए आरोप उस वक़्त से ही कमजोर पड़ गए जब भागवत प्रसाद पांडे ने खुद अपनी बेगुनाही के सबूत पेश किए. उन्होंने सीधी पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उस महिला के बैकग्राउंड और उसके द्वारा की गई हरकतों के बारे में बताया है.

भागवत प्रसाद पांडे पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला कौन है?

क्योंकी महिला कानून की नज़रों में पीड़िता है इसी लिए हम नॉर्म्स का पालन करते हुए उसका नाम उजागर नहीं कर सकते, मगर उसके खिलाफ मिले सबूत जरूरत बता सकते हैं.

जिस महिला ने पुलिसकर्मी पर रेप के आरोप लगाए हैं उसे एक फ्रॉड कहा जा रहा है. आरोप है कि महिला पहले से शादीशुदा है और लोगों को ऐसे झूठे केसों में फंसाकर पैसे ऐंठना ही उसका प्रोफेशन है. वह बनारस की रहने वाली है मगर उसने सीधी जिले का भी फर्जी निवास प्रमाणपत्र बनवाया हुआ है जिसमे उसने अपने पति का नाम भागवत प्रसाद पांडे लिखवाया है. महिला ने इससे पहले भी कई लोगों पर ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. और अब उसके निशाने में फेमस पुलिसकर्मी भागवत प्रसाद पांडे हैं.

भदोही विधायक पर लगाया था रेप का इल्जाम

दो वर्ष पहले 9 फरवरी 2020 को भदोही थाने में महिला ने यूपी के भदोही विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी और उनके करीबी संदीप, सचिन, चंद्रभूषण, दीपक, प्रकाश और नितेश पर रेप का आरोप लगया था. FIR में महिला ने अपनी जन्मतिथि 1985 बताते हुए खुद को विधवा महिला बताया था. पुलिस ने मामले की जांच की, जिसमे विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी सहित सचिन, चंद्रभूषण, प्रकाश और दीपक के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले, पुलिस ने इन सभी को क्लीन चिट देदी मगर संदीप नामक शख्स को मुख्य आरोपी मानते हुए उसपर 376, 504 पर 506 के तहत केस दर्ज किया गया. लेकिन महिला बाद में अपने दिए बयान से पलट गई थी

इससे पहले 2019 में महिला ने वाराणसी में रहने वाले अपने पडोसी राजेश यादव और उसके परिवार पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. राजेश यादव सहित उसके परिवार के 12 सदस्यों के खिलाफ धारा 354 D के तहत केस दर्ज किया गया था. लेकिन यहां भी महिला अपने दिए बयान से पलट गई.

महिला ने एक बार अपनी सास और ननद के खिलाफ भी FIR दर्ज की थी. हैरान हरने वाली बात ये है कि जब-जब महिला ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया है उसने हर बार अपनी डेट ऑफ़ बर्थ अलग-अलग बताई है.

  • भदोही वाले मामले में उसने जन्मवर्ष 1985 बतया
  • वाराणसी में हुई FIR में उसने अपनी जन्मवर्ष 1997 बताया
  • वोटर एआईडी कार्ड में महिला का जन्मवर्ष 1981 लिखा है
  • आधार कार्ड में DOB 8-8-1995 लिखा है

वाराणसी से सीधी शिफ्ट हुई

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना काल के वक़्त भदोही में विधायक से कम्प्रोमाइज करने के बाद महिला सीधी आ गई. उसके पास गाड़ी और दो गार्ड्स भी थे जिन्हे वह वहीं लेकर आई थी. यहां वो खुद को सामाजिक कार्यकर्त्ता बताती थी. इसी समय सीधी यातायात सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे अपने वीडियोस से फेमस हो चुके थे. जिसके बाद महिला ने कंट्रोल रूम से उनका मोबाइल नंबर पता कर सम्पर्क किया और खुद को गरीबों की मदद करने वाला बताया।

दोनों की दोस्ती हुई लेकिन महिला भागवत पांडे से शादी करने की जिद करने लगी, उन्होंने बताया कि मैं शादीशुदा हूं बावजूद इसके वह पीछे पड़ी रही और आत्महत्या करने की धमकी देने लगी. कुछ दिन बाद वह जबरन भागवत प्रसाद के घर चली गई जिसके बाद उनके निजी जीवन में भी तनाव बढ़ने लगा. महिला सब कुछ जानते हुए भी शादी करने का दवाब बनाती रही.

जिसके बाद भागवत प्रसाद की पत्नी ने पुलिस में महिला के बारे में जानकारी दी, मामला हाईकोर्ट गया तो कोर्ट ने भी परिवार को सुरक्षा देने निर्देश दिए. मगर सीधी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। कुछ दिन मामला ठंडा रहा मगर अप्रैल 2023 से महिला ने फिर से भागवत प्रसाद पांडे को परेशान करना शुरू कर दिया

सीधी का फर्जी डोमिसाइल बनवाया

  • भदोही में लिखवाई गई FIR में महिला खुद को महाराष्ट्र मुंबई का बताती है और वाराणसी में अपना ससुराल, उसने बताया था कि 1998 में उसकी शादी अनिल कुमार शर्मा से हुई और 2007 जिसकी मौत हो गई. बताया गया है कि महिला का पति जिन्दा है जो वाराणसी में ही रहता है और उसका नाम अनिल कुमार शर्मा नहीं है.
  • महिला ने सीधी जिले का फर्जी निवास प्रमाणपत्र बनवाया, जिसमे अपने पति का नाम भागवत प्रसाद पांडे लिखवाया, उसने फिर से फर्जी आधार कार्ड बनवाया जिसमे भी पति का नाम भागवत पांडे लिखवाया, महिला ने सीधी का ड्राइविंग बनवाया जिसमे अपनी उम्र 8-8-1995 लिखवाई और इसमें भी पति का नाम भागवत प्रासाद पांडे लिखवाया
  • सूत्रों से जानकारी मिली है कि महिला पूरे सीधी शहर में खुद को ट्रैफिक सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे की पत्नी बताती रही, ऑटो चालकों, सब्जी वालों और किराना दुकानदारों से भी खुद को पुलिसकर्मी की पत्नी बताकर उनसे फ्री में काम करवाती थी.
  • महिला ने गीता पांडे के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी जिसमे उसने भागवत प्रसाद के बच्चों के साथ सेल्फी अपलोड की थी और फोटो एडिट करके पुलिसकर्मी के साथ वाली तस्वीरें भी शेयर की थी.

फ़िलहाल भागवत प्रसाद पांडे के खिलाफ रीवा महिला पुलिस थाने में केस दर्ज है और मामला कोर्ट ने चल रहा है.








Next Story